Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज, 25 दिसंबर को 100वीं जयंती है. दिल्ली में स्थित उनके समाधि सदैव अटल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी समेत कई नेता पहुंचे. सदैव अटल पर राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी समेत तमाम दिग्गज लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, पार्टी प्रमुख जे पी नड्डा, एन चंद्रबाबू नायडू और गठबंधन सहयोगियों के नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की है.
प्रधानमंत्री ने साझा किया एक आलेख
पीएम मोदी ने नमो एप पर वाजपेयी की 100वीं जयंती पर लिखा एक आलेख भी साझा किया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के साथ जिस प्रकार देश को एक नई दिशा और गति दी, उसका प्रभाव हमेशा ‘अटल’ रहेगा. उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे उनका भरपूर सान्निध्य और आशीर्वाद मिला.
कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
आज वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी मध्यप्रदेश के खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही केन बेतवा परियोजना के शिलान्यास करेंगे.
सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम योगी आदित्यनाथ एक पोस्ट कर लिखा- ‘स्वप्न देखा था कभी जो आज हर धड़कन में है एक नया भारत बनाने का इरादा मन में हैं.’ उन्होंने लिखा, “जननायक, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन एवं प्रदेश वासियों को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक बधाई! उत्कृष्ट लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों को धारण करने वाला उनका ऋषितुल्य जीवन हम सभी के लिए पाथेय है.”
ये भी पढ़ें :- Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़ें दौनिक राशिफल