Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरूवार की शाम निधन हो गया है. 92 वर्षीय डॉ. मनमोहन सिंह को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिससे उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. लेकिन तमाम कोशिशो के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डा. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है. साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. वहीं, राष्ट्रपति मूर्मु, अमित शाह, विदेश मंत्री समेत देश भर के नेताओं ने पूर्व पीएम के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
बता दें कि उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके उपचार में जुटी थी. मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिगग्ज नेता उनके आवास तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग पहुंचे हैं.
राष्ट्रपति ने व्यक्त किया शोक
बता दें कि मनमोहन सिंह प्रखर अर्थशास्त्री थे. साथ ही साल 1991 में देश में शुरू किए गए आर्थिक उदारीकरण के वे शिल्पकार रहे. इसके अलावा, साल 2004 से लेकर 2014 तक वे प्रधानमंत्री भी रहे. ऐसे में गुरुवार को उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे हैं.
कल होगा अंतिम संस्कार
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बताया की अभी कार्यक्रम तय नहीं है. उनकी एक बेटी हैं जो बाहर से आ रही हैं, वो दोपहर या शाम तक आएंगी. इसके बाद ही सब तय होगा. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि अंतिम संस्कार कल हों.
इसे भी पढें:-पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा, सभी पारंपरिक जगहों पर आधा झुका रहेगा झंडा