महान अर्थशास्‍त्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, कल होगा अंतिम संस्‍कार, पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अमित शाह

Dr manmohan singh: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरूवार की शाम निधन हो गया है. 92 वर्षीय डॉ. मनमोहन सिंह को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिससे उन्‍हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. लेकिन तमाम कोशिशो के बावजूद भी उन्‍हें बचाया नहीं जा सका. बता दें कि उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके उपचार में जुटी थी.

बता दें कि मनमोहन सिंह प्रखर अर्थशास्त्री थे. साथ ही साल 1991 में देश में शुरू किए गए आर्थिक उदारीकरण के वे शिल्पकार रहे. इसके अलावा, साल 2004 से लेकर 2014 तक वे प्रधानमंत्री भी रहे. ऐसे में गुरुवार को उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे हैं.

कल होगा अंतिम संस्‍कार

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बताया की अभी कार्यक्रम तय नहीं है. उनकी एक बेटी हैं जो बाहर से आ रही हैं, वो दोपहर या शाम तक आएंगी. इसके बाद ही सब तय होगा. उन्‍होंने कहा कि हो सकता है कि अंतिम संस्कार कल हों.

इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ और मिथुन समेत सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़ि‍ए दौनिक राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *