Delhi Election: देश की राजधानी दिल्ली में आज चुनावी बिगुल बजने वाला है. चुनाव आयोग आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. दिल्ली के चुनावी कार्यक्रम को साझा करने के लिए चुनाव आयोग आज दोपहर दो बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
70 विधानसभा सीटों पर होना है चुनाव
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. जिसके लिए आज चुनाव तारीखों का ऐलान किया जाने वाले है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि फरवरी में मतदान हो सकता है. दिल्ली में एक चरण में चुनाव हो सकता है. वहीं, मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त होने वाला है.
बता दें कि साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि भाजपा के खाते में 8 सीटें आई थीं. वहीं, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था.
इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: आज इन राशिवालों की पूरी होगी मनोकामना, मिलेगा भाग्य का साथ; पढ़ें दौनिक राशिफल