Indian railway में PGT समेत इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू; जानिए क्‍या है आवश्‍यक योगयता

Indian railway recruitment 2025: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आज यानी 7 जनवरी 2025 से विभिन्न मंत्रिस्तरीय और आइसोलेटेड पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने वाला है. ऐेसे में जो भी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार है वो इसके आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in के माध्यम से भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे.

एक हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख 7 जनवरी से 6 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है. इस भर्ती अभियान के जरिए PGT शिक्षक, TGT शिक्षक, हिंदी में जूनियर अनुवादक(Hindi Translator), प्राइमरी रेलवे शिक्षक, लैब असिस्टेंट समेत और  विभिन्न पदों के लिए कुल 1,036 रिक्तियों को भरा जाएगा.

पीजीटी शिक्षक के लिए 187 पद

साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग) के लिए 3 पद

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी शिक्षक) के लिए 338 पद

चीफ लॉ असिस्टेंट के लिए 54 पद

पब्लिक प्रोसीक्यूटर के लिए 20 पद

पीटीआई (इंग्लिश मीडियम) के लिए 18 पद

साइंटिफिक असिस्टेंट / ट्रेनिंग के लिए 2 पद

जूनियर अनुवादक हिंदी के लिए 130 पद

सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर के लिए 03 पद

स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर के लिए 59 पद

लाइब्रेरियन के लिए 10 पद

म्यूजिक शिक्षिका महिला के लिए 03 पद

प्राइमरी रेलवे शिक्षक के लिए 188 पद

सहायक शिक्षिका महिला जूनियर स्कूल के लिए 02 पद

लैब असिस्टेंट / स्कूल के लिए 07 पद

लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट व मेटालर्जिकल )के लिए 12 पद

क्या है एलिजिबिलिटी? 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को समझ सकते हैं। 

रेलवे द्वारा निकाली गई इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद की आवश्यकताओं के आधार पर 12वीं कक्षा, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट का सर्टिफिकेट होना चाहिए. 

वहीं, आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 से 48 वर्ष के बीच होनी चाहिए. दरअसल, आयु सीमा विशिष्ट पद के आधार पर अलग-अलग तय की गई है.

इसके अलावा इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लि‍ए उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

इसे भी पढें:-इंडिया गेट का नाम बदलकर ‘भारत माता द्वार’ करने की उठी मांग, PM मोदी को भेजी गई चिट्ठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *