9 January 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 9 जनवरी को पौष माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और गुरूवार का दिन है. इस दिन भरणी नक्षत्र और साध्य योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
9 January 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. व्यापार में आपकी कुछ योजनाओं पर विराम लग सकता है, जो आपको टेंशन को बढ़ाएगा. आप कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे , जिससे कामों में गड़बड़ी कर सकते हैं. जल्दबाजी मे कोई निर्णय लेने से बचें. पारिवारिक मामलों में माताजी से सलाह ले सकते हैं. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है. किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा. राजनीति में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा. आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है, जिसके बाद आपको अपने पिताजी से डांट खानी पड़ सकती है.
मिथुन राशि
आज आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरें होंगे. किसी यात्रा पर जाएं, तो अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें. आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा. आप किसी की मदद के लिए आगे आएंगे. आपको अपने भाई बहनों से काम को लेकर कोई सलाह लेनी पड़ सकती है. संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए कानूनी मामले में अच्छा रहने वाला है. आपकी कोई पेट संबंधित समस्या थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी. आपको व्यापार में अच्छा लाभ देखने को मिलेगा. आप किसी की कही सुनी बातों में ना आए. रूपए पैसे से संबंधित कामों में आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. बेरोजगार लोगों की तलाश पूरी हो सकती है, यानी उन्हें कोई खुशखबरी मिल सकती है. लंबे समय से चली आ रही आपकी कोई परेशानी दूर होगी. आपकी कार्यक्षेत्र में अपने बॉस से किसी बात को लेकर बहसबाजी होने की संभावना है. आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने से आपका मन खुश रहेगा.
कन्या राशि
आज आपको काफी सावधानी से कोई भी कदम बढ़ाना होगा. आपको अपने कामों में थोड़ा संभल कर चलने की आवश्यकता है. आप किसी काम को भाग्य के भरोसे ना छोड़े, नहीं तो उसे पूरा करने में समस्या आएगी. आपकी तरक्की की राह में आ रही बढ़ाएं दूर होंगी. आप अपने जीवन साथी के लिए किसी व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. नौकरी में कार्यरत लोगों के कामों की सराहना होगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं. आप बिजनेस में छुटपुट लाभ की योजनाओं को हाथ से जाने ना दें. विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी की मेहनत में व्यस्त रहेंगे.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है. पिताजी की सेहत भी पहले से बेहतर रहेगी. आपको किसी की कोई बात बुरी लगेगी. आप अपने कामों को लेकर लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे.
धनु राशि
आज आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा. यदि आपने किसी से कोई वादा किया है, तो उसे भी आप आसानी से पूरा कर सकेंगे. आपकी कोई खोई हुई प्रिय वस्तु आपको वापस मिल सकती है. व्यापार में आपको किसी के साथ पार्टनरशिप करने से पहले उसकी पूरे जांच पड़ताल करनी होगी.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है. आपका कोई मामला कानून में विवादित चल रहा था, तो उसमें आपको जीत मिलेगी और फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. आप किसी लड़ाई झगड़े से दूर ही रहे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. जीवन साथी आपका काम में आपका पूरा साथ देंगे, जिससे दोनों के बॉन्डिंग भी अच्छी रहेगी.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है. आपके सेहत में चल रही उतार-चढ़ाव काफी हद तक दूर होगा. किसी प्रॉपर्टी संबंधित डील को लेकर यदि आप लंबे समय से परेशान थे, तो वह भी फाइनल हो सकती है. आपके परिवार में कुछ लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे, जिन्हें आप घर में रहकर ही सुलझाये, तो बेहतर रहेगा.
मीन राशि
आज आपको सावधान रहने की जरूरत है. आपको अपनी संतान के संगति पर विशेष ध्यान देना होगा. वाणी पर संयम रखें. आपकी कोई बात किसी को बुरी लग सकती है. राजनीति में आप थोड़ा सोच समझकर कदम बढ़ाएं, क्योंकि आपके विरोधी सतर्क रहेंगे. आप अपनी माता जी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं.
इसे भी पढ़े:- कौन है वी नारायणन जो होंगे ISRO के नए प्रमुख? एस सोमनाथ 14 जनवरी को हो रहें रिटायर
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)