Ayodhya Ram Mandir: आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर अयोध्या में 3 दिन के सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. वैसे तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी, लेकिन पहली वर्षगांठ आज (11 जनवरी) मनाई जा रही है, क्योंकि हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2024 में 22 जनवरी को पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि थी, जो इस बार 11 जनवरी को पड़ी है.
आज अयोध्या में रहेंगे CM योगी
ऐसे में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर 11 से 13 जनवरी तक समारोह आयोजित होगा. इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस खास अवसर के दौरान अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो भगवान रामलला का अभिषेक करेंगे और आरती में भी शामिल होंगे. साथ ही कुबेर टीला पर भक्तों को संबोधित करेंगे.
आम लोगों के साथ 110 VIP भी आमंत्रित
जानकारी के मुताबिक, ट्रस्ट ने पहले ही देशभर के संतों और भक्तों को निमंत्रण भेज दिया है. इसमें आम लोगों को भी बुलाया जाएगा. वहीं, मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, समारोह में करीब 110 आमंत्रित VIP भी इसमें शामिल होंगे. साथ ही अंगद टीला स्थल पर एक जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जिसमें 5,000 लोगों तक की मेजबानी की जा सकती है.
वहीं, आम लोगों को भव्य कार्यक्रमों को देखने का अवसर मिलेगा, जिसमें मंडप और यज्ञशाला में हर दिन आयोजित होने वाले शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन, अनुष्ठान और राम कथा प्रवचन शामिल हैं. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि ट्रस्ट ने आम लोगों को आमंत्रित करने का फैसला किया है, जो पिछले साल अभिषेक समारोह में शामिल नहीं हो सके थे, उन्हें अंगद टीला में तीनों दिनों के कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.”
मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक कार्यक्रम में पूरे दिन कई धार्मिक अनुष्ठानों के साथ राम कथा और राम लीला प्रदर्शन भी शामिल होंगे. इसके अलावा अयोध्या के विभिन्न चौराहों पर विभिन्न राज्यों के संगीत समूह कीर्तन भी किए जाएंगे. चंपत राय ने बताया कि उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और अयोध्या के 100 से अधिक स्थानीय संत वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे. अयोध्या में विभिन्न समुदायों के मंदिरों के पुजारियों को भी धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
आज के कार्यक्रम का ये है पूरा शेड्यूल
यज्ञ मण्डप (मंदिर परिसर):
– शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों से अग्निहोत्र
– 6 लाख श्रीराम मंत्र जाप
– राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा, आदि का पाठ
मंदिर भूतल पर कार्यक्रम:
– राग सेवा
– बधाई गान
यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर:
– संगीतमय मानस पाठ
अंगद टीला:
– राम कथा
– मानस प्रवचन
– सांस्कृतिक कार्यक्रम
– भगवान का प्रसाद वितरण
इसे भी पढें:- Aaj Ka Rashifal: 11 जनवरी को कैसा रहने वाला है सभी राशियों का हाल, पढ़ें दैनिक राशिफल