Pran Pratishtha Anniversary: रामलला का हुआ अभिषेक, भोग लगाकर की गई आरती, दूर-दूर से आए श्रद्धालु बने साक्षी

Pran Pratishtha Anniversary: रामनगरी अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के मौके पर तीन दिवसीय प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरी रामनगरी दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार दिखी. तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी के उत्सव का उल्लास देखने को मिला, जिसका दूर-दराज से अयोध्या पहुंचे लोग साक्षी बनें.

प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामलला का अभिषेक किया गया. इस दौरान रामलला को भोग लगाया गया. वहीं, मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के नेतृत्व में अन्य पुजारियों ने महाआरती की गई.

प्रसाद ग्रहण कर अंगद टीला पहुंचेंगे मुख्यमंत्री

इसी बीच हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपथ होते हुए राम मंदिर पहुंचे. जहां वो राममंदिर परिसर के अंगद टीला में प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर में संत महंतों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे और फिर अंगद टीला पहुंचेंगे.

इसे भी पढें:-Mahakumbh 2025: महाकुंभ में किस-किस दिन होगा शाही स्‍नान, क्‍या है इसका महत्‍व? जानिए सब कुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *