India Young Leaders Dialogue: स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर नई दिल्ली के भारत मंडपम में एक प्रदर्शनी ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ के तहत आयोजित की गई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की.
इस दौरान देश भर से आए युवा नेताओं ने पीएम मोदी के सामने अपने अभिनव (इनोवेटिव) योगदान और विचारों को पेश किया. साथ ही यह भी बताया कि किस प्रकार उनके प्रयास ‘विकसित भारत 2047’ के विजन के अनुरूप हैं.
प्रदर्शनी में इन चीजों पर रहा फोकस
इस प्रदर्शनी में डिजिटल प्रौद्योगिकी, वर्चुअल इनोवेशन और सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में प्रगति को प्रमुखता से दिखाया गया, जो एक मजबूत, स्वस्थ और समृद्ध भारत बनाने का सामूहिक उद्देश्य प्रदर्शित करता है.
प्रदर्शनी में इन चीजों पर रहेगा फोकस
इस कार्यक्रम के दौरान नवोन्मेषी युवा नेता भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण दस विषयगत क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रधानमंत्री के समक्ष दस पावरपॉइंट प्रस्तुतियां देंगे, जो भारत की कुछ सबसे गंभीर चुनौतियों से निपटने में के लिए युवाओं द्वारा प्रस्तावित नवीन विचारों और समाधानों को दर्शाती है. इन विषयों में प्रौद्योगिकी, स्थिरता, महिला सशक्तिकरण, विनिर्माण और कृषि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं. वहीं इन दस विषयों पर प्रतिभागियों द्वारा लिखे सर्वश्रेष्ठ निबंधों का प्रधानमंत्री मोदी एक संकलन भी जारी करेंगे.
इसे भी पढें:-UP: पीआरडी जवानों को नए वर्ष का तोहफा, योगी सरकार ने दैनिक भत्ते में की बढ़ोतरी