Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढें दैनिक राशिफल

13 January 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 13 जनवरी को पौष माह के शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन पुनर्वसु नक्षत्र और वैधृति योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

13 January 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है. आप अपनी कारोबार मे कुछ नये उपकरणों को शामिल कर सकते हैं. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. आपको वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है. वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा. आपकी कोई खोई हुई प्रि‍य वस्‍तु आपको वापस मिल सकता है.

वृषभ राशि

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में किसी काम में आ रहा व्यवधान दूर होंगे. आपको किसी काम में जोखिम लेने से बचना होगा. आपको अपने व्यवसाय में कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. माता-पिता कामों में आपका पूरा साथ देंगे. आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा.

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है. करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं. आप अपने कामों को योजना बनाकर चलें. अपने कामो घर व बाहर तालमेल बनकर चलें. जीवनसाथी की आपको कोई बात बुरी लगेगी.

कर्क राशि

आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा. महिला मित्रों से आप थोड़ा दूरी बनाकर रखे, नहीं तो वह आपके बॉस आपकी चुगली लगा सकते हैं. बिजनेस में आपको अकस्मात लाभ मिलने से खुशी होगी. आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी. कोई निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लें. किसी पुरानी गलती से के लिए पछतावा होगा. 

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहने वाला है. बिजनेस में भी आपको उतार-चढ़ाव बना रहेगा. किसी डील को पूरा होने में आ रही समस्या को समय रहते पूरा करना होगा. किसी नए काम में आप हाथ आजमा सकते हैं. किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी की आप योजना बनाएंगे.

कन्या राशि

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहनें वाला है. आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा. आपकी लंबे समय से अटकी हुई कोई डील फाइनल हो सकती है. शासन व सता का आपको पूरा लाभ मिलेगा. आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है. आप अपनी इन्कम को बढ़ाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देंगे.

तुला राशि

आज आपको एक साथ कई काम हाथ लग सकते है, जिससे आपकी व्याकाग्रता बढेगी. आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होगे. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच किसी बात को लेकर कोई गलतफहमी होने की संभावना है. आपको अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखना होगा. आपकी संतान किसी गलत काम में पढ़ सकती है.

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. जीवनसाथी की सलाह आपके के लिए कारगर सिद्ध होगी. प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के लिए कोई गिफ्ट लेकर आ सकते हैं. आपको अपने खर्चों पर भी थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपके मनमौजी स्वभाव के कारण कार्य क्षेत्र में कामों में कोई गलती होने की संभावना है.

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. प्रॉपर्टी से संबंधित किसी विवादित मामले में आपको जीत मिल सकती है. भाई व बहनों से यदि आप कोई ही मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी. कुछ नये संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा. आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेने की आवश्यकता है.

मकर राशि

आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. किसी विवादित चल रहा मामला कानून में ढील बिल्कुल ना दें. आपकी इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे. आप अपने खर्चे आसानी से कर पाएंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. पारिवारिक समस्याओं को आप घर से बाहर न जाने दे.

कुंभ राशि

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. आपको किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को की अपने किसी साथी से किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है. आपका कोई लंबे समस्या रुका हुआ काम पूरा होगा.

मीन राशि

आज के दिन आपको सावधान रहना होगा.  आपको अपनी सेहत मे लापरवाही करने से बचना होगा. नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोग किसी दूसरे जगह ट्राई कर सकते हैं. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे. बिजनेस में आपको अपने पिताजी का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे  आपकी योजनाएं फलीभूत होगी.

इसे भी पढ़े:-  SpaDeX मिशन को लेकर ISRO का बड़ा अपडेट, डॉकिंग के लिए महज 3 मीटर की दूरी दोनों उपग्रह

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *