Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार में आज भारी तेजी देखने को मिली, वहीं, एशियाई बाजारों में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 595 अंक की बढ़त लेकर 77,319.50 पर खुला है.
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में यह 0.53 फीसदी या 405 अंक की तेजी के साथ 77,113 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 7 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.54 फीसदी या 125 अंक की बढ़त के साथ 23,338 पर ट्रेड करता दिखा.
इन शेयरों में दिखी तेजी
इसके अलावा, निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एचडीएफसी लाइफ में 8.87 फीसदी, एसबीआई लाइफ में 4.10 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 3.15 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 3.01 फीसदी और बीईएल में 2.17 फीसदी देखने को मिली है. वहीं, सबसे अधिक गिरावट टाटा कंज्यूमर में 1.37 फीसदी, ट्रेंट में 1.17 फीसदी, एचयूएल में 0.98 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 0.94 फीसदी और सिप्ला में 0.71 फीसदी देखने को मिली.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, टंकी फुल कराने से पहले जान लें आज का भाव