Sonbhadra: सोनभद्र के सदर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर शुरू हुए विधायक खेल महाकुंभ का 16 जनवरी को समापन होगा. इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. इस दौरान वे सोनभद्र से सिद्दार्थनगर, गाजीपुर से गाजियाबाद और बरेली से लेकर बलिया तक के खेल विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे.
इस दौरान सीएम योगी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले पुल का उद्घाटन भी करेंगे. साथ ही कई योजनाओं की सौगात भी देंगे. इसके अलावा सीएम छात्रों को सम्मानित करेंगे.
परिसर के आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी बाबतपुर एयरपोर्ट से वाराणसी पहुंचेंगे फिर इसके बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन के बाद सोनभद्र जाएंगे. इसके बाद करीब पौने दो घंटे तक यहां रहेंगे, इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने डायट परिसर व उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है.
सीएम योगी का सोनभद्र का पूरा कार्यक्रम
मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी सोनभद्र में करीब 2 घंटे तक रहेंगे. वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए रॉबर्ट्सगंज पहुंचने के बाद वहां से रॉबर्ट्सगंज हेलीपैड पहुंचेंगें और फिर सड़क मार्ग से दोपहर 1:45 पर सीएम योगी रॉबर्ट्सगंज डाइट परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. इस दौरान विधायक खेल महाकुंभ में सीएम योगी शिरकत करेंगे.
इसे भी पढें:-परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गंगा नदी में हो रहे विकास कार्यों का नाव से लिया जायजा