National Sports Award: मनु भाकर-गुकेश समेत चार खिलाड़ि‍यों को मिला खेल रत्न, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्‍मानित

National Sports Award: भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर और विश्व शतरंज चैंपियनशिप के विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में खेल पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया. इस दौरान खेल मंत्री मनसुख मांडविया और अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे.

बता दें कि खेल मंत्रालय द्वारा जनवरी के शुरुआती सप्ताह में खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की गई थी. इस दौरान राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया, जिसमें मनु और गुकेश के अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरालंपियन प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया.

 

मनु-हरमनप्रीत ने ओलंपिक, गुकेश ने विश्व चैंपियनशिप में किया प्रभावित

दरअसल, 22 वर्ष की मनु एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली खिलाड़ी बनी थीं जिन्होंने अगस्त में पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.

वहीं, पेरिस ओलंपिक में ही हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा, 18 वर्ष के गुकेश सबसे युवा विश्व चैंपियन बने जो पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक में भी सूत्रधार रहे थे.

जबकि, पैरा हाई जंपर प्रवीण ने पेरिस पैरालंपिक में टी64 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. खास बात ये है कि यह उन खिलाड़ियों की श्रेणी है जिनका घुटने से नीचे एक या दोनों पैर नहीं होता है और वे दौड़ने के लिए कृत्रिम पैर पर निर्भर होते हैं.

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 विजेताओं की सूची
नामखेल
अर्जुन पुरस्कार
ज्योति याराजीएथलेटिक्स
अन्नु रानीएथलेटिक्स
नीतूमुक्केबाजी
स्वीटीमुक्केबाजी 
वंतिका अग्रवालशतरंज
सलिमा टेटेहॉकी
अभिषेकहॉकी
संजयहॉकी
जर्मनप्रीत सिंहहॉकी
सुखजीत सिंहहॉकी
राकेश कुमारपैरा-तीरंदाजी
प्रीति पालपैरा-एथलेटिक्स
सचिन सरजेराव खिलारीपैरा एथलेटिक्स
धर्मबीरपैरा एथलेटिक्स
प्रणव सूर्मापैरा एथलेटिक्स
एच होकातो सेमापैरा एथलेटिक्स
सिमरनपैरा एथलेटिक्स
नवदीपपैरा एथलेटिक्स
थुलासिमाती मुरुगेसनपैरा बैडमिंटन
नित्या श्री सुमाथी सिवानपैरा बैडमिंटन
मनीषा रामदासपैरा बैडमिंटन
कपिल परमारपैरा जूडो
मोना अग्रवालपैरा निशानेबाजी
रुबीना फ्रांसिसपैरा निशानेबाजी
स्वप्निल सुरेश कुसालेनिशानेबाजी
सरबजोत सिंहनिशानेबाजी
अभय सिंहस्क्वाश
साजन प्रकाशतैराकी
अमन सहवारतकुश्ती
अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम)
सुचा सिंहएथलेटिक्स
मुरलीकांत राजाराम पेटकरपैरा तैराक
द्रोणाचार्य पुरस्कार
सुभाष राणापैरा निशानेबाजी (नियमित वर्ग)
दीपाली देशपांडेनिशानेबाजी (नियमित वर्ग)
संदीप सांगवानहॉकी (नियमित वर्ग)
एस मुरलीधरनबैडमिंटन (लाइफटाइम वर्ग)
अरमांडो एगनेलो कोलाकोफुटबॉल (लाइफटाइम वर्ग)
मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटीओवरऑल विनर
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटीप्रथम उपविजेता
अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटीद्वितीय उपविजेता
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया

यह भी पढ़ेंः-Mahakumbh 2025:  संगम में स्‍नान के लिए उत्‍साहित श्रद्धालु, अब तक 7 करोड़ से अधिक लोग लगा चुके है डुबकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *