UP Weather Alert: यूपी में इस दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर जारी है. इस दौरान कहीं घना कोहरा तो कहीं बारिश ने लोगों को परेशान कर रखा है. इसी बीच मौसम विभाग ने तेज पछुआ हवाएं चलने और कई जगहों पर बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 45 जिलों में गलन भरी पछुआ हवा और घने कोहरे का अलर्ट जारी है. वहीं, कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
कैसा है यूपी में मौसम का मिजाज?
इसके अलावा रविवार और सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से 21 और 22 जनवरी को कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं, कई जगहों पर तो गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है.
उत्तर पश्चिमी हवाओं का असर
मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से तेज पछुआ हवाएं चलेंगी, जिसकी वजह से तापमान में इजाफा हो सकता है. वहीं, उत्तर पश्चिमी हवाएं तेज होंगी तो कोहरा की स्थिति खत्म होगी और अच्छी धूप खिलेगी, लेकिन दिन का पारा बढा रहेगा. इतना ही नहीं एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. जिसका असर राजधानी में 21 जनवरी से दिख सकता है.
इसे भी पढें:- जनवरी के अंतिम रविवार को नहीं आज ‘मन के बात कार्यक्रम’ को संबोधित करेंगे पीएम मोदी