Mahakumbh 2025: प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ का आज सातवां दिन है, लेकिन अभी भी संगम घाट पर हर दिन लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे है. इस दौरान राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी प्रयागराज पहुंचे हैं, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान किया. साथ ही उन्होंने संगम स्नान की कुछ तस्वीरे भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट की.
एक्स पर किया पोस्ट
इस दौरान उन्होंने लिखा कि ‘प्रयागराज में आस्था, श्रद्धा और एकता के महासमागम ‘महाकुंभ-2025’ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की पावन डुबकी लगाने का अनुपम सौभाग्य प्राप्त हुआ. इसके बाद लेटे हुए हनुमान जी महाराज के भी दिव्य दर्शन एवं पूर्ण विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, मंगलमय एवं आरोग्यमय जीवन हेतु प्रार्थना की.”
इसे भी पढें:-