Donald Trump Oath Ceremony: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप,भारत में रेत की कलाकृति बनाकर दी गई बधाई

Donald Trump Oath Ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले औपचारिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में ही शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री जाकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अज्ञात अमेरिकी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

वहीं डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के शपथ लेने पर भारत में ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी के समुद्र तट पर रेत की कलाकृति बनाकर ट्रंप को राष्ट्रपति बनने की बधाई दी. सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने 47 फुट लंबी सैंड आर्ट बनाई. उन्होंने अपनी कलाकृति में ट्रंप के अलावा अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज और देश की संसद को भी दिखाया है.

ट्रंप के समर्थक हैं पटनायक

पटनायक ने इस कलाकृति में ट्रंप को बधाई देने के साथ-साथ वेलकम टू व्हाइट हाउस का संदेश भी लिखा. पद्मश्री से सम्मानित भारत के इस सैंड आर्टिस्ट ने स्वीकार किया कि वह अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के ‘बड़े प्रशंसक’ हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. इसलिए उन्होंने 47 फुट लंबी कलाकृति तैयार की है.

अमेरिकी संविधान की प्रतियां बांट रहे ट्रंप के समर्थक

वहीं ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के एक हिस्से के रूप मे वाशिंगटन के कैपिटल वन एरिना में डोनाल्ड ट्रंप अपने चुनावी नारे- मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MGA) शीर्षक के साथ विजय रैली भी करेंगे. उनकी MGA विजय रैली से पहले ट्रंप की महिला समर्थक समर्थकों के बीच संविधान की प्रतियां वितरित करते दिखी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *