दिल्ली के चुनावी रण में होगी CM योगी की एंट्री, कुल 14 जनसभाओं को कर सकते हैं संबोधित

Delhi Assembly Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जोरो शोरो से जुटें हुए है. इस दौरान जनता को लुभाने के लिए तमाम तरह के वादें भी किए जा रहे है. इसी बीच खबर सामने आई है कि भाजपा के फायरब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार करने वाले है, जिसका शेड्यूल भी उन्होंने शेयर किया है.

14 जनसभाएं करेंगे सीएम योगी

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी की सभाओं के लिए तैयारियां की जा रही हैं. कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ दिल्ली में फिलहाल योजना के मुताबिक कुल 14 जनसभाएं संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, उनकी पहली जनसभा 23 जनवरी को होगी, हालांकि इसी दिन वो दो और जनसभा भी करेंगे, वहीं 28 जनवरी को 4 सभाएं, 30 जनवरी को 4 सभाएं करेंगे और 1 फरवरी को 3 सभाएं करेंगे.

इन इलाकों पर होगा सीएम योगी का फोकस

सूत्रों के मुताबिक, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली दिल्ली क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे. इस दौरान वो दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जायेंगे. जहां वो विशेषकर मुस्लिम सीटों पर सभाएं करेंगे. जानकारी के मुताबिक, इनमें से कई सारे वो इलाके भी होंगे जहां से दिल्ली दंगों की शुरुआत हुई थी.

इन उम्मीदवारों के लिए योगी करेंगे प्रचार

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अजय महाबल, पवन शर्मा, आशीष सूद, रवींद्र सिंह, उमंग बजाज, प्रद्युम्न राजपूत (द्वारका), करतार सिंह तंवर, गजेन्द्र यादव (महरौली), बजरंग शुक्ला, संजय गोयल, मोहन सिंह बिष्ट, कैलाश गहलोत, इत्यादि के लिए सभाएं करेंगे.

इसे भी पढें:-यूपी को मिलेंगी 15573 करोड़ रुपये की हाईवे परियोजनाएं, कानपुर मथुरा समेत इन जिलों को होगा लाभ


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *