Maha Kumbh Mela 2025: संगम नगरी में बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रियों के साथ त्रिवेणी घाट पहुंचे और डुबकी लगाई. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के साथ ही अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी स्नान किया.
स्नान के बाद सीएम ने की आरती-पूजन
संगम में स्नान करने के बाद सीएम योगी ने आरती-पूजन किया. इस दौरान सीएम योगी को देखने के लिए संगम पर भारी भीड़ उमड़ी रही और जय गंगा मइया का उद्घोष से पुरा महाकुंभी मेला गुज उठा. हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात है.
प्रवासी पंक्षियों को खिलाया दाना
बता दें कि कैबिनेट बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने परिषद मंत्रियों के साथ एक विशेष नाव पर सवार होकर संगम घाट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में प्रवासी पक्षियों को दाना भी खिलाया. महाकुंभ में स्नान कर सीएम और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य काफी प्रसन्न दिखाई दिए.
इसे भी पढें:-Mahakumbh 2025: कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव पास, गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार से लेकर अरैल में फ्लाईओवर तक को मिली मंजूरी