Aaj Ka Rashifal: इन राशिवालों के लिए खास रहने वाला है शुक्रवार का दिन, दूर होगी करियर-कारोबार में आ रही मुश्किल, पढ़ें दैनिक राशिफल 

24 January 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 24 जनवरी को माघ कृष्ण पक्ष की दशमी/एकादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन अनुराधा नक्षत्र और वृद्धि योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

24 January 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों के आज का हाल

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए चिंता ग्रस्त रहने वाला है. पैतृक मामलों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा. संतान के भविष्य को लेकर बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. संपत्ति संबंधित किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी. आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें और अत्यधिक लाभ के चक्कर में ना लगे. 

वृषभ राशि

आज का दिन आपके लिए समान्य रहने वाला है. किसी बात को लेकर परिवार में चर्चा हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लगा सकता है. ऐसे में अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें. पारिवारिक रिश्तों में प्रेम व सहयोग बना रहेगा. आपको योग व ध्यान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. आप अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाए रखें.

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आप अपनी माताजी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा टेंशन में रहेंगे. कामों के समय से पूरा न होने के कारण मानसिक शांति भंग हो सकती हैं. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी. घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहने वाला है. आपके कामों में किसी तरह की कोई गड़बड़ी हो सकती हैं. व्यावसायिक कामों पर आप पूरा ध्यान दें. आपको किसी महिला मित्र का पूरा साथ मिलेगा. भाई व बहनों की आपको मदद मिलेगी. आपने यदि कोई लोन अप्लाई किया था, तो उसे वह भी आपको मिल सकता है.

सिंह राशि

आज आपको अपने घरेलू कामों पर थोड़ा ध्यान देना होगा. पारिवारिक मामले आपको परेशान करेंगे. वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी. पैतृक संपत्ति को लेकर लड़ाई झगड़ा बढ़ सकता हैं. आपको पेट संबंधित समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा. पिताजी के मार्गदर्शन से आपके काफी काम आसानी से पूरे होंगे. आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं.

कन्या राशि

आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाले है. आपको जल्दबाजी में कोई नुकसान हो सकता है. पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा. आपको अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान देना होगा. आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा. आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा.

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए मुश्किलों भरा रहने वाला है. युवाओं को अपने करियर पर थोड़ा फोकस करना होगा.  आप दूसरों के मामले में बेवजह ना बोले. परिवार के किसी सदस्य की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है, जो लोग सिंगल हैं, उनको कल उनके पार्टनर से मुलाकात हो सकती है. आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है.

वृश्चिक राशि

आज आपको व्यर्थ के वाद विवाद में पडने से बचना होगा. अपने कामों पर ही फोकस बनाएं रखें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा. किसी से उधार लिया धन काफी हद तक चुका सकते हैं. आपको धैर्य व साहस से काम लेने की आवश्यकता है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है.

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आप अपने विचारों से कार्यक्षेत्र में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है. आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है. आपको बड़ों के प्रति प्रेम व सहयोग बनाए रखना होगा.

मकर राशि

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा. आपके कामों की रफ्तार काफी तेज रहेगी. आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें. किसी संपत्ति की खरीदारी की आप योजना बना रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी.  आपको वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करना होगा, क्योंकि कोई चोट चपेट लगने की संभावना है.

कुंभ राशि

आज आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगा. आपको कार्यक्षेत्र मे लोगों का पूरा साथ मिलेगा. आपके सभी काम समय से पूरे होंगे. आपको अपनी सेहत पर भी थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. आप कुछ नकारात्मक विचार वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें. आपकी किसी आदत को लेकर जीवनसाथी आपसे नाराज रहेगे. आपको लेनदेन थोड़ा सोच विचार कर करने की आवश्यकता है.

मीन राशि

आज आपके कामों में आ रही कुछ रुकावटें दूर होंगी और भाग्य का भी पूरा साथ मिलेगा. आपको अपने कामों को लेकर बिल्कुल ढील देने की आवश्यकता नहीं है. आपकी इन्कम के सोर्स बढ़ेंगे. व्यापार कर रहे लोग अपने व्यापार में कुछ नई योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएंगे, जो उनके लिए अच्छे रहेंगे. आपकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव रहने से थोड़ा परेशान रहेंगे.

इसे भी पढ़े:- RRB Group D Level 1 Recruitment 2025: रेलवे ग्रुप-D लेवल-1 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से स्टार्ट होंगे आवेदन 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *