विधायक खेल कुंभ के तहत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

Ballia: विधायक खेल कुंभ के तहत गुरुवार से ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ. इसमें ग्रामीण प्रतिभाओं ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया. विधायक खेल कुंभ के तहत बेलहरी ब्लॉक की प्रतियोगिताएं हल्दी में हुई जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता नारद सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख विजय प्रताप सिंह तथा मृत्युंजय तिवारी ने किया. इस दौरान आयोजन में पहुंचे परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया.

गोला फेंक में शिवांक तिवारी, संतोष पाल व मुकेश यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. वहीं सौ मीटर दौड़ में श्लोक उपाध्याय, विशाल यादव व गौतम कुमार, दो सौ मीटर में अर्पित यादव, प्रियांशु यादव व राघवेन्द्र पासवान तथा चार सौ मीटर में रुदल राजभर, आकाश सिंह व अर्पित कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. लंबी कूद में सत्यम कुमार, आयुष व अमरजीत सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. कबड्डी में जवहीं दीयर की टीम विजेता व रोहुआं उपविजेता रही.

फुटबॉल में परसिया की टीम विजेता व हल्दी की टीम उपविजेता रही. सबसे रोचक मुकाबला रस्साकस्सी का हुआ जिसमें एक ओर बेलहरी लायन टीम के कप्तान पूर्व प्रमुख विजय प्रताप सिंह थे तो दूसरी ओर बेलहरी टाइगर टीम के कप्तान पूर्व प्रमुख मृत्युंजय तिवारी रहे. दोनों टीम के बीच जबरदस्‍त मुकाबला हुआ, जिसमें परिणाम बराबरी पर रहा. इस दौरान मंडल अध्यक्ष रिंकू दुबे, अनिल पांडेय, खेल संघ के पंकज सिंह, मोहन गुप्ता, विनोद चौबे, अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *