FM Nirmala Sitharaman Speech: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार 8वां लगातार बजट पेश कर रही हैं. ऐसे में इस बजट के राजकोषीय रूप से विवेकपूर्ण होने के साथ-साथ इसमें कमजोर पड़ती आर्थिक वृद्धि को सहारा देने, उच्च कीमतों और स्थिर वेतनवृद्धि से जूझ रहे मध्यम वर्ग पर बोझ कम करने के उपाय शामिल होने की उम्मीद है.
इसी बीच संसद की कार्यवाही शुरू होने के कुछ समय बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट का भाषण पढ़ना शुरू किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बजट विकास की रफ्तार बढ़ाने, समग्र विकास करने, निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने, घरेलू संवेदनाओं को मजबूत करने और मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता को बढ़ाने की कोशिशों का हिस्सा है.
इसे भी पढें:-Budget: भारत का पहला बजट कब और किसने किया था पेश? जानिए कौन है बजट पेश करने वाली पहली महिला