दिल्ली में आने वाला है विकास का नया बसंत, आरकेपुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी  

Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अपने अंतिम चरण में है. इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरकेपुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है. तीन दिन बाद, 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है.

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनने जा रही है. मतदान से पहले झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं. आप-दा के नेता लगातार भाग रहे हैं. पीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के 11 साल बर्बाद कर दिए.

वोटिंग से पहले ही, झाड़ू के तिनके बिखर रहे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “आज कल हम देख रहे हैं कि कैसे दिल्ली में वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं, आपदा के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि लोग आपदा से नफरत करते हैं. दिल्ली के लोगों के गुस्से से आपदा पार्टी इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठी घोषणाएं कर रही है. दिल्ली की जनता के सामने आपदा वालों का नकाब उतर चुका है.”

AAP-दा पार्टी ने दिल्ली के 11 साल बर्बाद कर दिए: पीएम मोदी

दिल्ली की आप-दा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं. ऐसे में मेरी दिल्ली के हर परिवार से प्रार्थना है कि राज्य में हमें आप सबकी, दिल्लीवासियों की सेवा का मौका जरूर दें. पीएम मोदी ने कहा कि मैं गारंटी देता हूं कि आपकी हर मुसीबत, हर परेशानी को समाप्त करने के लिए खप जाऊंगा. गरीब हो या मिडिल क्लास, हर परिवार का जीवन खुशहाल हो, ऐसी डबल इंजन सरकार दिल्ली को मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमें ऐसी डबल इंजन सरकार बनानी है जो लड़ाई-झगड़े की बजाय, दिल्ली के लोगों की सेवा करे. जो बहाने बनाने की बजाय, दिल्ली को बनाने-सजाने में ऊर्जा लगाए.’

गलती से भी यहां AAP-दा सरकार नहीं आनी चाहिए: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले पांच साल के लिए केंद्र में भाजपा की पक्की सरकार बना ली है, अब गलती से भी यहां AAP-दा सरकार नहीं आनी चाहिए, जो दिल्ली के पांच और साल बर्बाद कर दे. मैंने विकसित भारत के निर्माण के लिए चार स्तंभों को मजबूत करने की गारंटी देश को दी थी. ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति. साथ ही उन्‍होंने बजट का जिक्र करते हुए कहा कि शनिवार को जो बजट आया है, वो मोदी की ऐसी ही गारंटियों को पूरा करने की गारंटी है.’

इसे भी पढें:- Union budget: यूपी में बढ़ेगा छोटी इकाइयों का आकार, 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *