Delhi Assembly Election Counting: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है, जिसके शुरुआती रुझानों से ही भारतीय जनता पार्टी प्रचंड़ जीत की ओर आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के कई प्रमुख नेता पीछे चल रहे हैं. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि क्या अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आप लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी कर पाएगी, या फिर 27 साल बाद बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी.
वहीं, बात करें दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की, तो ये पिछले दो चुनावों में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही थी, वहीं इस बार भी ऐसा ही देखने को मिल रही है.
बड़े चेहरों में कौन आगे-कौन पीछे
- ग्रेटर कैलाश- सौरभ भारद्वाज पीछे (AAP)
- करावल नगर- कपिल मिश्रा आगे (BJP)
- कालका जी- आतिशी पीछे (AAP)
- कालका जी- रमेश बिधुड़ी आगे (BJP)
- शकूर बस्ती- सत्येंद्र जैन पीछे
- राजौरा गार्डन- मनजिंदर सिरसा आगे
- ओखला- अमानतुल्ला खान पीछे
- गोपाल राय- आगे
- मालवीय नगर- सोमनाथ भारती पीछे
- पटपड़गंज- अवध ओझा पीछे
तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को संपन्न हुए मतदान की आज 19 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गिनती की जा रही है. इस दौरान सभी केंद्रो पर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है, जिसमें दो अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं.
पिछले कुछ चुनावों में क्या रहा रिजल्ट?
- 2013- बता दें कि साल 2013 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप 31, भाजपा 28 और कांग्रेस 8 सीटें जीती थीं. उस वक्त आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
- 2015- वहीं, साल 2015 के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की थी. इस दौरान आप ने 67 और भाजपा ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.
- 2020- इसके अलावा, साल 2020 में आम जनता पार्टी ने 62 और भाजपा ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी.