Milkipur By Vote Counting: मिल्कीपुर में दिख रहा सीएम योगी का दम, लगातार 10वें राउंड तक बीजेपी को मिली बढ़त

Milkipur By Vote Counting: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जोर-शोर से जारी है. शुरुआती रुझानों में भाजपा जीत की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. इस सीट से BJP के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान, समाजवादी पार्टी (SP) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे है. वहीं, मतगणना का फाइनल रिजल्‍ट दोपहर दो बजें तक आने की संभावना है.

बता दें कि वैसे तो इस चुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन असली मुकाबला बीजेपी बनाम सपा बन चुका है. दरअसल, अजीत प्रसाद पूर्व विधायक अवधेश प्रसाद के बेटे हैं और समाजवादी पार्टी के मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे हैं. वहीं बीजेपी ने चंद्रभान पासवान पर भरोसा जताया है, जो अब तक शानदार बढ़त बनाए हुए हैं.

शानदारी जीत की ओर भाजपा

इस उपचुनाव को जीतने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूरी ताकत झोंक दी थी. ऐसे में अब देखना ये है कि जनता ने किसे चुना है. हालांकि अब तक 10 राउंड की गिनती हो चुकी है, जिसमें से सभी में भाजपा ने लगातार बढ़त बनाती हुई चली आ रही है.    

हर राउंड में बीजेपी की बढ़त
  • राउंड 1: बीजेपी 3,995 वोट से आगे
  • राउंड 2: बीजेपी 6,217 वोट से आगे
  • राउंड 3: बीजेपी 10,170 वोट से आगे
  • राउंड 4: बीजेपी 11,635 वोट से आगे
  • राउंड 5: बीजेपी 14,265 वोट से आगे
  • राउंड 6: बीजेपी 17,192 वोट से आगे
  • राउंड 7: बीजेपी 18,680 वोट से आगे
  • राउंड 8: बीजेपी 22,078 वोट से आगे
  • राउंड 9: बीजेपी 22,078 वोट से आगे
  • राउंड 10: बीजेपी 25,378 वोट से आगे
क्या बीजेपी जीत की ओर?

बीजेपी के चंद्रभान पासवान 10वें राउंड के बाद 25,378 वोटों से आगे आगे चल रहे हैं. ऐसे में मिल्कीपुर सीट पर कमल खिलने की संभावना दिखाई दे रही है, लेकिन पासा कब पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है, ऐसे में सभी की निगाहे चुनाव के अंतिम परिणाम पर टिकी हुई है.

इसे भी पढें:-Delhi Assembly Election Counting: लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी कर पाएगी आप? इन सीटों पर दिखे चौकानें वाले आकड़े

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *