Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण सोमवार को 11 बजे नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होगा. इस दौरान भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कूली छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से करीब पांच करोड़ से ज्यादा प्रतिभागियों के जुड़ने की उम्मीद है.
बता दें कि पहली बार, परीक्षा पे चर्चा एक नए प्रारूप में होगा. इस कार्यक्रम में फिल्म स्टार दीपिका पादुकोण, छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन एमसी मैरीकॉम और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसी हस्तियां छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने के बारे में मार्गदर्शन देंगी.
इन विषयों पर होंगे आठ एपिसोड
खेल और अनुशासन:- एमसी मैरीकॉम, अवनी लेखरा और सुहास यतिराज अनुशासन के माध्यम से लक्ष्य निर्धारण, लचीलापन और तनाव प्रबंधन के बारे में बात करेंगे.
मानसिक स्वास्थ्य:- दीपिका पादुकोण भावनात्मक कल्याण और आत्म-अभिव्यक्ति के महत्व पर चर्चा करेंगी.
रचनात्मकता और सकारात्मकता:- विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर छात्रों को नकारात्मक विचारों को देखने और छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे, जिससे सकारात्मक मानसिकता को बढ़ावा मिलेगा.
माइंडफुलनेस और मानसिक शांति:- सद्गुरु छात्रों को मानसिक स्पष्टता और ध्यान बनाए रखने में मदद करने के लिए व्यावहारिक माइंडफुलनेस तकनीकें साझा करेंगे.
पोषण:- शोनाली सबरवाल और रुजुता दिवेकर स्वस्थ खान-पान की आदतों और शैक्षणिक सफलता में अच्छी नींद की भूमिका पर प्रकाश डालेंगी. फूड फार्मर के नाम से मशहूर रेवंत हिमात्सिंगका स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के बारे में जानकारी देंगे.
प्रौद्योगिकी एवं वित्त:- गौरव चौधरी (तकनीकी गुरुजी) और राधिका गुप्ता बेहतर शिक्षा और वित्तीय साक्षरता के लिए प्रौद्योगिकी को एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करने के तरीके बताएंगे.
सफलता की कहानियां:- यूपीएससी, आईआईटी-जेईई, सीएलएटी, सीबीएसई, एनडीए, आईसीएसई आदि जैसी विभिन्न परीक्षाओं के टॉपर्स के साथ-साथ पीपीसी के पिछले संस्करण के प्रतिभागी बताएंगे कि कैसे परीक्षा पे चर्चा ने उनकी तैयारी की रणनीतियों को प्रभावित किया और उन्हें प्रेरित किया.
इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: सोमवार को इन राशिवालों को मिलेगी कोई गुड न्यूज, पढ़ें दैनिक राशिफल