Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार में जारी गिरावट थमने का नाम ही नहीं ने रही है. ऐसे में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भी शेयर बाजार लाल निशान पर ही खुले. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने भारी गिरावट के साथ शुरुआत की. बुधवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 386.01 अंक की गिरावट के साथ 75,581.38 अंक पर, जबकि निफ्टी 130.45 अंक फिसलकर 22,814.85 अंक पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया.
इन शेयरों में दिखी बड़ी गिरावट
बुधवार को सेंसेक्स की 30 में से केवल 7 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, जबकि बाकी की सभी 23 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले. ऐसे ही निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 8 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले और 40 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले.
इसके अलावा, 2 कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के साथ खुला. आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्यादा 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ खुले थे और सनफार्मा के शेयर सबसे ज्यादा 2.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया.
इसे भी पढें:- Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी, कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे भूमि पूजन