UP Budget 2025-26: योगी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश कर रही है. सदन में वित्तमंत्री ने योगी सरकार का रोडमैप रखा. इस दौरान उन्होंने 8 लाख, 8 हजार 736 करोड़ का बजट पेश किया है. वित्तीय वर्ष 2025-2026 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इस वर्ष तीर्थनगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन हो रहा है, जो हम सभी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारत और पूरे विश्व के लिए सौभाग्य की बात है कि हम अपने जीवनकाल में आस्था, संस्कृति और मानवता के समागम के इस महापर्व के भागी बन सके.
राज्य सरकार ने इन सेक्टरों में तैयार की परियोजना
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सीएम योगी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाए जाने का लक्ष्य रखा है. राज्य सरकार ने 10 सेक्टर में कृषि एवं संवर्गीय सेवाएं, अवस्थापना, उद्योग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा, पर्यटन, नगर विकास, वित्तीय सेवाएं, ऊर्जा, पूंजी निवेश आदि चिन्हित करते हुए सेक्टरवार कार्ययोजना तैयार की है.
‘सड़क एवं रेल नेटवर्क की कनेक्टिविटी हुई बेहतर’
वित्तमंत्री ने कहा कि विकसित विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करने में उत्तर प्रदेश ने उल्लेखनीय प्रगति की है. राज्य में सड़क एवं रेल नेटवर्क की कनेक्टिविटी से उद्योगों एवं मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों को अपना माल भारत एवं विदेशों के बाजारों में भेजने के लिए परिवहन के विभिन्न साधनों की सुविधा मिल रही है.
इसे भी पढें:- Delhi Oath Ceremony: रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की नई सीएम, ये छह मंत्री भी आज लेंगे शपथ