Sourav Ganguly: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सड़क हादसे का शिकार, अब कैसी है हालत?

Sourav Ganguly: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सड़क हादसे का शिकार हुए हैं. गनीमत रही कि उन्हें इस हादसे में कोई चोट नहीं आई. हालांकि उनकी कार थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा गुरुवार को बर्धमान जाने के रास्ते में दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर दांतनपुर में हुआ. बताया जा रहा है कि सौरव के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई थीं, लेकिन लापरवाही किसी दूसरे वाहन की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, सौरव गांगुली गुरुवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने बर्धमान जा रहे थे. इसी बीच बारिश होने की वजह से सौरव की रेंज रोवर सामान्य गति से चल रही थी. अचानक एक लॉरी पूर्व कप्तान के काफिले से आगे निकलने की कोशिश करती है. इसी बीच काफिले की गाड़ी ने व्यावहारिक रूप से नियंत्रण खो दिया, लेकिन सौरव की कार के ड्राइवर ने स्थिति से तुरंत निपटने के लिए जोर से ब्रेक लगाया और परिणामस्‍वरूप उनके पीछे चल रहे काफिले की गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *