Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहने वाला है आज का दिन, पढ़ें दौनिक राशिफल

24 February 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहोंनक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 24 फरवरी को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी/द्वादशी तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र और सिद्धि योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

24 February 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष राशि

आज आपको कोई भी काम जिम्मेदारी से करना होगा. करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा.  परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है. नौकरी में कार्यरत लोग अपने कामों को लेकर जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं. बैंकिंग क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को किसी अच्छी स्कीम में धन लगाने का मौका मिलेगा.

वृष राशि

आज एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी. आपको अपने धन खर्च को लेकर ज्यादा टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है. आप अपने दोस्तों के साथ किसी पार्टी आदि को करने की योजना बना सकते हैं. किसी कानूनी मामले में आपको अपनी आंख व कान खुले रखने होंगे. आपको पारिवारिक समस्याओं को लेकर टेंशन अधिक रहेगी.

मिथुन राशि

आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा. आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. पहले का लिया हुआ कुछ कर्जा दूर होगा. आपको अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाए रखने की कोशिश करनी होगी. विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें उन्हें अच्छी सफलता हासिल होगी. आपको आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा.

कर्क राशि

आज आपको किसी लड़ाई झगड़े से दूर रहने की आवश्यकता है. आपके कामों में कुछ मुश्किल आ रही थी, तो वह भी दूर होगी. कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं. किसी यात्रा पर जाते समय थोड़ा ध्यान दे. सरकारी योजनाओं को आपको पूरा लाभ मिलेगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी.

सिंह राशि

आज आपको कोई भी काम जिम्मेदारी से करना होगा. आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करे. आपको अपने कामों में धैर्य व साहस दिखाने की आवश्यकता है. किसी निर्णय के लिए आपको पछतावा होगा. आपकी कुछ नई कोशिशे रंग लाएगी. संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपके परिवार में संबंधों में किसी बात को लेकर कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है.

कन्या राशि

आज आपको ध्यान देकर कोई भी काम करना होगा. आपको इधर-उधर बैठकर खाली समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने कामों पर ध्यान लगाएं. महिला मित्रों से आपको सावधान रहना होगा. मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा. आपको किसी बाहरी व्यक्ति के कारण कार्य क्षेत्र में लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. व्यापार में आपके कामों को एक नई दिशा मिलेगी. पैतृक संपत्ति को लेकर कोई बटवारा हो सकता है. सामाजिक कामों से आपकी छवि और निखरेगी. आपको वरिष्ठ सदस्यों की बातों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको बाहर के खानपान से परहेज रखना होगा. आप किसी के साथ पार्टनरशिप सोच समझ कर करें.

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी भरा रहने वाला है. आपको किसी अजनबी पर भरोसा करना नुकसान देगा. आपको अपने कामों को लेकर अधिक मेहनत करनी होगी. आप किसी वाद विवाद की स्थिति में ना पड़े. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. जीवनसाथी से चल रही अनबन को दूर करने के लिए आपको उनसे बातचीत करनी होगी.

धनु राशि

आज आप धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेंगे. आपको अकस्मात धन लाभ होगा. आपको किसी नये काम में सोच समझ कर हाथ बढ़ाना होगा. भगवान की भक्ति में आपका खूब मन लगेगा. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा, तभी उन्हें सफलता मिलती दिख रही हैं. आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी.

मकर राशि

आज आपको कोई भी निर्णय सोच समझ कर लेना होगा. आप अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चलें. आपकी आर्थिक स्थिति को लेकर आपको टेंशन रहेगी. आपका कोई काम पूरा होगा. आपको दिल की वजह दिमाग की सुननी होगी. आप अपने समय का सदुपयोग करें. आप इधर-उधर के कामों में ना पड़े. अपने घर के पेंडिंग कामों को भी पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे.

कुंभ राशि

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. आपको कामों के लिए कोई पुरस्कार मिल सकता है. स्वास्थ्य संबंधी समस्या दूर होगी. किसी प्रॉपर्टी की डील को आपको ध्यान देकर फाइनल करने की आवश्यकता है. आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई खुशखबरी मिलेगी. आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा.

मीन राशि

आज आपको अपने व्यापार मे थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. अपनी योजनाओं को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरा अवश्य करें. आप अपने मन में किसी के प्रति नकारात्मक विचारों को न रखें. संतान की संगति पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है. वाहनों का प्रयोग आपको सावधान रहकर करना होगा.

इसे भी पढ़े:-  Mahakumbh: ‘ये सदी की दुर्लभतम घटनाओं में से एक’, महाकुंभ को लेकर बोले सीएम योगी

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *