Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज बिहार के दौरे का दूसरा दिन है. ऐसे में वो आज भोपाल में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी एक विशेष विमान से दोपहर 1.25 बजे पूर्णिया के चुनापुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे. यहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए 2 बजकर 10 मिनट पर भागलपुर पहुंचेंगे.
यहां किसान सम्मान कार्यक्रम में शामिल होकर करीब 10 करोड़ लाभार्थियों के खाते में करीबन 23,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजकर 17 मिनट पर वह पूर्णिया एयरपोर्ट से वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
पीएम मोदी के दौरे से पहले बिहार में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन पहले ही राज्य पहुंचे और मखाना की खेती करने वाले किसानों से बातचीत की, जिससे हालिया बजट में घोषित बहुचर्चित ‘‘मखाना बोर्ड’’ के लिए योजना बनाई जा सके.
9.80 करोड़ किसानों को मिलेंगे 22,700 करोड़ रुपये
दरअसल, दरभंगा में आयोजित ‘मखाना पंचायत’ के अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि किसानों के परामर्श से मखाना बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए, क्योंकि किसान ही वास्तविक हितधारक हैं.
उन्होंने कहा कि हम दिल्ली स्थित कृषि भवन से जारी किए जाने वाले किसी आदेश के पक्ष में नहीं हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का ‘‘पूरे देश पर प्रभाव पड़ेगा क्योंकि 9.80 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की एक और किस्त के रूप में 22,700 करोड़ रुपये मिलेंगे.’’
इसे भी पढें:- Mahakumbh: ‘ये सदी की दुर्लभतम घटनाओं में से एक’, महाकुंभ को लेकर बोले सीएम योगी