National president: भारतीय जनता पार्टी को 20 मार्च तक नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. फिलहाल इस पद की जिम्मेदारी गृह मंत्री जेपी नड्डा संभाल रहे हैं, हालांकि उनके और भी कई जिम्मेदारियां है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी अगले महीने नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन सकती है.
इस दिन होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष
बता दें कि 12 राज्यों में बीजेपी के अध्यक्ष का चुनाव पूरा हो चुका है और जल्द ही बाकी के राज्यों में भी अध्यक्ष का चुनाव पूरा हो जाएंगा, जिसके बाद देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है.
ये नेता रह चुके है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
दरअसल, नियमों के मुताबिक, 18 राज्यों में अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. हालांकि इससे पहले जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं.
इसे भी पढें:- UP: राज्य के इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा मार्च का वेतन, सीएम योगी ने दिया ये निर्देश