SEBI chairman: भारत सरकार ने वित्त और राजस्व सचिव तुहिन कांत पांडेय को बाजार नियामक सेबी का नया चेयरमैन नियुक्त किया है. ऐसे में वो माधबी पुरी बुच का स्थान लेंगे. दरअसल, इसी महीने माधबी पुरी बुच का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1987 बैच के ओडिशा कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी पांडेय को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) का चेयरमैन नियुक्त किया है, जो अब तीन साल तक इस पदभार कों संभालेंगे. बता दें कि तुहिन कांत पांडेय ने सितंबर, 2024 में देश के वित्त सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी.
वित्त मंत्रालय का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं तुहिन
दरअसल, वित्त सचिव के रूप में, तुहिन कांत पांडेय की भूमिका नीतिगत मामलों पर वित्त मंत्री को सलाह देने और मिनिस्ट्री के ऑपरेशन को मैनेज करने में महत्वपूर्ण थी. इस दौरान उन्होंने संसद की लोक लेखा समिति के सामने मंत्रालय का प्रतिनिधित्व किया और भारत की राजकोषीय और आर्थिक रणनीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, अब वो सेबी चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालेंगे और अपने साथ वित्तीय प्रबंधन और प्रशासन का समृद्ध अनुभव लेकर आएंगे, जो उनके शानदार करियर में एक नया अध्याय जोड़ेगा.
इसे भी पढें:- Ballia: महाशिवरात्रि पर शिवमय दिखे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह , विभिन्न शिवालयों में टेका मत्था