Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 790.87 अंक गिरकर 73,821.56 पर और निफ्टी 231.15 अंक गिरकर 22,313.90 पर करोबार करता दिखा. देखते ही देखते सेंसेक्स में 900 अंकों से अधिक की गिरावट दिखी. वहीं, सेंसेक्स 940.77 (1.26%) अंक गिरकर 73,703.80 के स्तर पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 272.96 यानी 1.21 प्रतिशत अंक टूटकर 22,272.10 पर कारोबार करता दिखा.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई पर लिस्ट कंपनियों का कुल मार्केट कैप 5.8 लाख करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 387.3 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान निफ्टी आईटी इंडेक्स के शेयरों में 4% तक की भारी-भरकम गिरावट देखने को मिली.
इन शेयरों में दिखा गिरावट
इसके अलावा, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे. इस बीच, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2% से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला, जबकि निफ्टी बैंक, मेटल, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी 1 से 2% तक की गिरावट दर्ज की गई.
इसे भी पढें:- तुहिन कांत पांडेय होंगे SEBI के नए चेयरमैन, सरकार ने दी अहम जिम्मेदारी