‘भारत की ग्रोथ का इंजन बनेगा एआई’ मुंबई टेक वीक 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर आकाश अंबानी का बड़ा बयान

AI: रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) के चेयरमैन आकाश अंबानी ने एआई को लेकर बड़ा बयान दिया है. जियो वर्ल्ड सेंटर में मुंबई टेक वीक 2025 के दौरान आकाश अंबानी ने एआई को इस पीढ़ी का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव बताया है. उन्‍होंने कहा कि एआई भारत के आर्थिक विकास का इंजन साबित होगा. आगामी कुछ वर्षों में इससे 10 प्रतिशत या दोहरे अंकों की जीडीपी वृद्धि दर हासिल करने में मदद मिलेगी.

एआई भारत के आर्थिक विकास मुख्य चालक साबित होगा: आकाश अंबानी

कार्यक्रम के दौरान ड्रीम11 के सीईओ हर्ष जैन के साथ एक फायरसाइड चैट के दौरान अंबानी ने भविष्य को आकार देने के लिए एआई को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि एआई सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव है जिसे हमने अपने जीवनकाल में अब तक देखा है. मेरे विचार से यह वह इंजन है जो भारत को निकट भविष्य में 10 प्रतिशत या दोहरे अंकों की वृद्धि दर से बढ़ने में सक्षम बनाएगा.

एआई, अनुसंधान और कुशल प्रतिभा पर ध्यान देने की जरूरत

आरजेआईएल के चेयरमैन ने कहा कि भारत को एआई में अग्रणी बनाने के लिए तीन मूलभूत क्षेत्रों एआई इंफ्रास्ट्रक्चर, अनुसंधान व विकास, और कुशल प्रतिभा पर ध्यान देना चाहिए भारत के डिजिटल परिवर्तन के लिए विश्व स्तरीय एआई इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना जरूरी है.उन्‍होंने कहा कि जियो में हम पहले से ही ऐसा कर रहे हैं. हमने हाल ही में जामनगर में घोषणा की है कि हम अपना एआई डेटा सेंटर बना रहे हैं जो एक गीगावाट क्षमता वाला डेटा सेंटर होगा, लेकिन बुनियादी ढांचे के स्तर पर निवेश जारी रहेगा.

एआई शोध और विकास में निवेश करने की आवश्यकता

बुनियादी ढांचे के अलावा उन्‍होंने एआई शोध और विकास में निवेश करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि एआई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की प्रशंसा की. अंबानी ने कहा कि इस क्षेत्र में भारत का नेतृत्व करने के लिए गहन शोध और विकास की कोशिशें जरूरी है. हम गहन शोध में निवेश करना जारी रखते हैं और उस शोध से गहन विकास होता है. और फिर अंत में मुझे लगता है कि सही प्रतिभा में निवेश करना ही इसका सबूत है.

क्‍या एआई छिन लेगा नौकरियां?

चेयरमैन ने कहा कि शीर्ष एआई पेशेवरों को आकर्षित करने और नए विचारों को बढ़ावा देने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि जियो ने पहले ही एक मजबूत एआई टीम बनाई है, जिसमें एक हजार से अधिक डेटा वैज्ञानिक, शोधकर्ता और इंजीनियर शामिल हैं. साथ ही उन्‍होंने एआई के कारण नौकरियां छिनने की चिंताओं पर भी अपनी राय दी. अंबानी ने कहा कि एआई नौकरियों खत्म करने के बाद काम करने के तरीकों को बदल देगा.

वहीं, एआई की तुलना इंटरनेट से करते हुए अंबानी ने कहा कि इंटरनेट की तकनीकी प्रगति के कारण ही फिनटेक, ई-कॉमर्स और क्रिएटर इकोनॉमी जैसे नए क्षेत्र उद्योग के रूप में उभरे हैं. मुंबई टेक वीक 2025 तकनीक जगत का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इस दौरान उद्योग से जुड़े दिग्गज नवाचार और भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार रखते हैं.

इसे भी पढें:-Bharat Express के चेयरमैन उपेन्द्र राय ने राज्य स्तरीय डे-नाइट बालीबाल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *