Indian Overseas Bank: इंडियन ओवरसीज बैंक में निकली बंपर भर्ती, जल्‍द करें आवेदन इस दिन है अंतिम तिथि

Indian Overseas Bank: बैंकिंग सेक्‍टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, इंडियन ओवरसीज बैंक ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है, ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है, वो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म अप्‍लाई कर सकते है.

इस भर्ती अभियान के जरिए 700 से अधिक अपरेंटिस पदों पर नियुक्‍ति की जानी है, जिसके लिए IOB की वेबसाइट iob.in पर 1 मार्च से ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुका है, जो 9 मार्च तक जारी रहेगा. वहीं, इन पदों के लिए परीक्षा भी जल्द होंगे, जिसकी संभावित तिथि 16 मार्च है.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

बैंक के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

वहीं, आयु सीमा की बात करें, तो यह जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ तिथि 1 मार्च 2025 को आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही डेट ऑफ बर्थ 1 मार्च 1997 से 1 मार्च 2005 के बीच होनी चाहिए.

सेलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती के लिए सेलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम और स्थानीय भाषा की परीक्षा के आधार पर होगा, जहां भी लागू हो और पर्सनल इंटरव्यू, यदि कोई हो, जैसा कि बैंक द्वारा तय किया गया हो. वहीं, भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए अधिकतम अंक 100 होंगे. इस परीक्षा के लिए कुल अवधि 90 मिनट होगी. परीक्षा में पूछे गए प्रश्‍न जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वाटेटिव और रिजनिंग एप्टिट्यूड और कंप्यूटर या फिर संबंधित विषय से होंगे.

आवेदन फीस

इस भर्ती के लिए PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 472 रुपये है, जबकि  महिला/SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 708 रुपये और GEN/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 944 रुपये है.

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.

फिर होम पेज पर उपलब्ध करंट ओपनिंग लिंक पर क्लिक करें.

अब एक नया पेज खुलेगा जहां इंडियन ओवरसीज बैंक अपरेंटिस भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा.

फिर रजिस्ट्रेशन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

इसके बाद अकाउंट में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.

फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.

अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

अंत में भविष्‍य के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

इसे भी पढें:-सिंह शावकों को दुलारा, बॉटल से पिलाया दुध….पीएम मोदी के वनतारा दौरे का सामने आया मनमोहक वीडियो


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *