सिंह शावकों को दुलारा, बॉटल से पिलाया दुध….पीएम मोदी के वनतारा दौरे का सामने आया मनमोहक वीडियो

PM Modi Vantara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जामनगर स्थित वनतारा वन्यजीव बचाव केंद्र का दौरा किया, जिसका वीडियों भी सामने आया है. इस वीडियों में अनंत अंबानी खुद उन्हें वनतारा का विजिट कराते हुए दिख रहे हैं. इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने शेर के शावकों के साथ समय बिताया. इस वीडियों में वो शेर के शावकों को दुलार करते हुए और उन्हें बॉटल से दूध पिलाते हुए नजर आ रहे हैं.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वनतारा केंद्र की विभिन्न सुविधाओं का दौरा किया. बता दें कि इस केंद्र में वन्यजीवों के इलाज के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण और उपकरण हैं, जिसमें एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इतना ही नहीं, यहां वन्यजीवों की देखभाल के लिए कई विभाग हैं, जिनमें वन्यजीव एनेस्थेसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, डेंटिस्ट्री, और आंतरिक चिकित्सा जैसी सेवाएं प्रदान की जाती हैं.

जानवरों के साथ समय बिताया

प्रधानमंत्री ने वनतारा केंद्र के विभिन्‍न सुविधाओं को देखकर इस केंद्र के महत्व और कार्यशैली को सराहा. इसके साथ ही उन्‍होंने केंद्र में विभिन्न दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजातियों के साथ समय बिताया. पीएम मोदी ने एशियाई शेर के बच्चे, सफेद शेर के बच्चे, बादल वाले तेंदुए के बच्चे (जो एक दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजाति है) और काराकल के बच्चे को खिलाया और उनके साथ खेला.

हाथी अस्पताल का भी किया दौरा

बता दें कि यह केंद्र न केवल जानवरों का इलाज करता है, बल्कि उनका पुनर्वास और संरक्षण भी करता है, जिससे वे प्रकृति में वापस जा सकें और उनकी प्रजातियां सुरक्षित रह सकें. इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने वंतरा में हाथी अस्पताल का भी दौरा किया, जो दुनिया का सबसे बड़ा हाथी अस्पताल है. यहां उन्होंने परिंदों को भी रिहा किया, जिन्हें पहले बचाया गया था. प्रधानमंत्री ने केंद्र में डॉक्टरों, सहायक कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की, जो केंद्र की विभिन्न सुविधाओं का प्रबंधन कर रहे हैं.

इसे भी पढें:-Dhananjay Munde: धनंजय मुंडे ने छोड़ा मंत्री पद, सीएम फडणवीस को सौंपा इस्तीफा, जानिए पूरा मामला


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *