Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए साल 2025 में खुशखबरी सामने आई है. दरअसल उत्तराखंड में इस साल गंगोत्री दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अब चीन सीमा के पास लगे गांवों तक का आनंद लें सकेंगे.
बता दें कि 6 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी देशभर के लोगों को नए पर्यटन स्थल का तोहफा देने जा रहे हैं. इस दिन पीएम मोदी नेलांग और जादूंग गावों को पर्यटन के लिए खोलने की घोषणा करेंगे.
11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है गांव
दरअसल ये गांव उत्तरकाशी जिले में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं. यह पूरा इलाका लद्दाख की तरह शीत मरुस्थल है, जो हिमालय के पीछे का इलाका है. मालूम हो कि नेलांग और जादूंग गांव उत्तरकाशी जिले के प्राचीन गावों में से एक हैं, जहां साल 1962 में भारत चीन के बीच युद्ध भी हुआ था.
चीन ने तबाह कर दिया था ये गांव
युद्ध के बाद इन दोनों गावों को चीन की सेना ने बमबारी से तबाह कर दिया था. यही वजह है कि दोनों ही गावों के लोगों को हर्षिल घाटी के बगोरी, डुंडा और अन्य गांवों में स्थापित किया गया था. उसके बाद यह पूरा इलाका भारतीय सेना के कंट्रोल में था, जहां भारतीय सेना निगरानी बनाए हुए थी.
Aaj Ka Rashifal: आज का दिन इन राशि वालों के लिए रहेगा खास, मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें दौनिक राशिफल