Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुला. लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार ने अपनी बढ़त खो दी. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 578 अंक की बढ़त के साथ 74,308 पर खुला, लेकि कुछ देर बार 80 अंक की बढ़त के साथ 73,824.62 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे.
इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.11 फीसदी या 24 अंक की बढ़त के साथ 22,361 पर ट्रेड करता दिखा. निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर काारोबार करते हुए दिखाई दिए.
इन शेयरों में दिखा उतार-चढाव
बता करें निफ्टी पैक के शेयरों की तो गुरुवार को इसमें सबसे अधिक तेजी बीपीसीएल में 2.74 फीसदी, रिलायंस में 1.89 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस में 1.60 फीसदी, टाटा स्टील में 1.53 फीसदी और एशियन पेंट में 1.52 फीसदी दिखी. वहीं, सबसे अधिक गिरावट ट्रेंट में 1.41 फीसदी, एसबीआई लाइफ में 1.35 फीसदी, ब्रिटानिया में 1.04 फीसदी, ग्रेसिम में 1.02 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.92 फीसदी देखने को मिली है.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के दामों का लेटेस्ट अपडेट, आपके शहर में क्या है ईंधन का रेट