UP Government Scheme: यूपी में दस महापुरूषों के नाम पर 10 योजनाएं शुरू की जाएंगी. इन योजनाओं का जिक्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर चर्चा के दौरान भी की थी. उन्होंने कहा था कि ये योजनाएं उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर और समरस समाज की दिशा में नई ऊंचाई देगी. साथ ही इससे कृषि, उद्योग, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में विकास होगा और रोजगार सृजन, महिला सशक्तीकरण और बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.
किन महापुरूषों के नाम होगी कौन सी परियोजना
माता शबरी के नाम पर कृषि मंडियों में कैंटीन और विश्रामालय
भक्ति और समर्पण की प्रतीक माता शबरी के नाम पर कृषि मंडियों में कैंटीन और विश्रामालय की स्थापना किया जाएगा, जिससे किसानों और श्रमिकों को सस्ते दर पर भोजन व आराम की सुविधा मिलेगी. बता दें कि सरकार ने अयोध्या में भी शबरी के नाम पर भोजनालय बनाया है.
सरदार पटेल के नाम पर जनपदीय आर्थिक क्षेत्र
वहीं, हर परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को रोजगार से जोड़ने के लिए जनपदीय आर्थिक क्षेत्र रोजगार जोन के रूप में बड़ा ऐलान किया है. यह अनूठी पहल देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल को समर्पित होगी. सीएम योगी ने कहा है कि सभी जनपद की विशेषताओं और संभावनाओं को देखते हुए 100 एकड़ में पीपीपी मॉडल पर इसका विकास किया जाएगा.
माता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर श्रमजीवी महिला हॉस्टल
इसके अलावा, कामकाजी महिलाओं के लिए वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, झांसी और आगरा में वर्किंग वुमेन हॉस्टल बनेंगे, जो सांस्कृतिक पुनर्जागरण की अग्रदूत रहीं अहिल्याबाई को उनके 300वें जयंती वर्ष में अर्पित किए जाएंगे.
महारानी लक्ष्मीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
रानी लक्ष्मीबाई भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अमर वीरांगना थीं. ऐसे में उनके नाम पर मेधावी बालिकाओं को स्कूटी देने की योजना शुरू की गई है.
संत कबीरदास के नाम पर सीएम मित्र पार्क योजना
वहीं, मानवता और श्रम की महत्ता का प्रचार करने वाले महान संत कबीरदास के नाम पर 10 टेक्सटाइल पार्क स्थापित होंगे, जिससे प्रदेश के कपड़ा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. इससे पहले लखनऊ- हरदोई में निर्माणाधीन पीएम मित्र पार्क को भी योगी कैबिनेट ने संत कबीर को ही समर्पित किया था.
संत रविदास के नाम पर चर्मोद्योग पार्क
समाज में समानता और श्रम की प्रतिष्ठा के पक्षधर संत रविदास के नाम पर प्रदेश में दो लेदर पार्क स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से एक आगरा में होगा. यह योजना चर्म उद्योग को नई दिशा देने के साथ-साथ हजारों कारीगरों और श्रमिकों को रोजगार देगी.
भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के नाम पर लखनऊ में सीड पार्क
पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न चौधरी चरण सिंह के नाम पर लखनऊ में सीड पार्क स्थापित किया जाएगा, जिससे किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज और कृषि संबंधी संसाधन उपलब्ध होंगे.
भारत रत्न अटल बिहारी के नाम पर नगरीय क्षेत्रों में पुस्तकालय
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मशताब्दी वर्ष मना रही सरकार ने अटल जी के नाम पर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में पुस्तकालय बनाने के लिए भी बजटीय प्रावधान किया है.
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर छात्रावास
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर समाज कल्याण छात्रावासों के पुनर्निर्माण और नव निर्माण की योजना से दलित, पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा में सहायता मिलेगी.
बिरसा मुंडा को समर्पित दो जनजातीय संग्रहालय
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150 वें जन्मवर्ष को जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मना रही सरकार ने मिर्जापुर और सोनभद्र में उनके नाम पर दो जनजातीय संग्रहालय स्थापित करने की योजना बनाई है. इसके लिए बजट में धनराशि का प्रावधान किया गया है.
इसे भी पढें:-Uttarakhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे उत्तराखंड, मुखवा में करेंगे मां गंगा की आरती