आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होगा बालिया, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ‘लोटस मेडिकल बस सेवा’ का किया शुभारंभ

Ballia: विधानसभा वासियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं देने और उनके त्वरित चिकित्सकीय परीक्षण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री सदर विधायक दयाशंकर सिंह ने नारायणी स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर ‘लोटस मेडिकल बस सेवा’ का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री ने बस में उपलब्ध मेडिकल सुविधाओं का निरीक्षण किया और अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया.

विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगी ये बसें

इस मौके पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि जनपदवासियों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं मिले ये हमारी प्राथमिकता में है. इसी उद्देश्य से बंगाल की लोटस मेडिकल टीम से अनुरोध किया था कि वे जनपदवासियों को बेहतर सेवाएं दें जिसके लिए यह मोबाइल अस्पताल जिले में पहुंचा है. शनिवार से यह बस विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेगी.

आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होगा जनपद  

उन्‍होंने आगे कहा कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया में राजकीय मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी, जो अब जल्द ही मूर्त रूप लेने वाला है. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि वे अपने हर वादे को पूरा करेंगे और बलिया को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस करेंगे. कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, हर्ष सिंह, अमरीश पांडेय आदि मौजूद रहे.

मेडिकल बस में ये हैं सुविधाएं

बता दें कि इस बस में जनरल ओपीडी, नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण, ब्लड जांच, एक्स-रे सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह मेडिकल बस बलिया जनपद में 2 अप्रैल तक रहेगी और विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी.

तीन विकासखण्ड में बनेगा मिनी स्टेडियम

इस अलावा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया के तीन विकासखण्ड में जल्द ही मिनी स्टेडियम बनाने का कार्य शुरू होगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है और विकासखण्ड बेलहरी, हनुमानगंज व दुबहड़ में बनवाया जाएगा. इससे खेलकूद से जुड़े लोगों के साथ युवाओं को नई उड़ान मिलेगी.

इसे भी पढें:- Delhi: भाजपा सांसदों ने तुगलक लेन का नाम बदला, जानिए नेम प्‍लेट पर क्‍या है नया पता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *