Mathura Holi : इस समय भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में होली का 40 दिनों का उत्सव चल रहा है, जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचते है. ऐसे में दुनिया भर में मशहूर ब्रज की होली में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए हैं. वह बरसाना में राधा रानी के मंदिर में पहुंचे हैं और लड्डू मार होली का आनंद लिया है.
आपको बता दें कि राधा रानी के दरबार में आज लड्डू मार होली का आयोजन किया गया है. जबकि शनिवार को लट्ठ मार होली खेली जाएगी. सीएम योगी आज कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे साथ ही वो यहां लड्डु होली का भी आंनद ले रहे है.
‘राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं‘
मथुरा में होली का आनंद ले रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं. हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं.’
सीएम योगी ने बरसाना के रंगोंत्सव कार्यक्रम का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान मथुरा के बरसाना के रंगोंत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके साथ साथ बरसाना में ही सीएम योगी ने होली भी खेली, जिसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियों में मुख्यमंत्री भक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा कर रहे हैं. इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात है.
20 कुंतल लड्डुओं की वर्षा
बता दें कि प्रेम व मिठास के साथ अबीर गुलाल में सराबोर बरसाना की लड्डू होली बृषभानु नंदनी के आंगन में खेली गई. इस दौरान करीब 20 कुंतल बूंदी के लड्डुओं की वर्षा की गई, जिसे लूटने के लिए श्रद्धालु भी लालायित हुए. बता दें कि फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को लड्डू होली होती है.