UP में आज बीजेपी के 80 जिलाध्यक्षों की होगी घोषणा ,जल्‍द बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान

UP: यूपी में जल्द ही भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो सकता है. वहीं, रविवार को बीजेपी यूपी में कई जिलाध्यक्षों की घोषणा कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी आज यूपी में करीब 80 जिलाध्यक्षों की घोषणा कर सकती है.

प्रदेश में जिलाध्यक्षों की घोषणा होने के बाद ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होगा. सूत्रों के मुताबिक, आज जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान विभिन्न जिलों में किया जाएगा. बता दें कि यूपी में कुल 75 जिले हैं, लेकिन बीजेपी ने संगठनात्मक दृष्टिकोण से इन जिलों को 98 हिस्सों में बांट रखा है.

 किन लोगों को मिल सकता है मौका?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी ने उन नेताओं को लिस्ट से बाहर कर दिया है, जो लगातार दो बार से जिलाध्यक्ष हैं. इसके अलावा उन लोगों को भी कम मौका मिलने के चांजेस हैं, जिनकी उम्र 60 या उससे ज्यादा है. ऐसे में देखा जाए तो बीजेपी के अधिकतर जिलाध्यक्षों की उम्र 45 से 60 साल के बीच होगी.

जिले में ही जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान 

बता दें कि संगठन के सूत्रों ने कार्यकर्ताओं तक पहले यह बात पहुंचाई कि महाकुंभ के समापन के बाद लिस्ट आएगी. लेकिन फिर महाकुंभ के समाप्‍त होने के बाद संगठन द्वारा दावा किया गया कि ये लिस्‍ट होली बाद आएगी और अब ये खबर है कि लिस्‍ट आएगी ही नहीं, बल्कि हर जिले में चुनाव अधिकारी खुद ऐलान करेंगे. इसके लिए रविवार का दिन तय किया गया है.

इसे भी पढें:- IMD Weather: मौसम का बदला मिजाज, यूपी बिहार में गर्मी से बुरा हाल, दिल्‍ली में बारिश के आसार 


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *