Sensex Opening Bell: मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, जानिए क्‍या है सेंसेक्‍स–निफ्टी का हाल

Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ खुला है. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 84 अंक की बढ़त लेकर 77,690 पर खुला. वहीं, शुरुआती कारोबार में यह सपाट ट्रेड करता हुआ नजर आया.

इसके अलावा, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर और 15 शेयर लाल निशान पर थे. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 7.75 अंक की मामूली गिरावट के साथ 23,584 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

इन शेयरों में दिखा उतार चढ़ाव

शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी सार्थक मेटल्स में 14 फीसदी, एमबीएल इंफ्रा में 13 फीसदी, उमा एक्सपोर्ट्स में 11 फीसदी, नोर्थ ईस्टर्न में 8.23 फीसदी और बिनानी इंडस्ट्रीज में 5.66 फीसदी की तेजी देखने को मिली. जबकि आईआरआईएस क्लोथिंग्स में 14 फीसदी, TECIL CHEMICALS में 10 फीसदी, GARWARE TECHNICAL में 9 फीसदी, AEGIS LOGISTICS में 7 फीसदी और एमटी एजुकेयर में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

इसे भी पढें:- Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में बदलाव, जानिए क्‍या है आज का लेटेस्‍ट भाव


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *