हनुमान जयंती के मौके पर कई जगहों पर निकाली गई शोभा यात्रा, सुरक्षा की कड़ी व्‍यवस्‍था

Hanuman Jayanti  Arrangements:  आज देशभर में हनुमान जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई जा रही है। देश के कोने-कोने में महावीर बजरंग बली का जयकारा लगाया जा रहा है। श्रद्धालु हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर मंदिर में माथा टेक रहे है और कलश यात्रा भी निकाली जा रही है तो कहीं शोभा यात्रा निकालने की तैयारी चल रही है। कोलकाता से लेकर लखनऊ, हैदराबाद, पटना और दिल्ली तक पूरे देश में लाखों सनातनी सड़क पर महावीर हनुमान के ध्वज के साथ जुलूस निकाल रहे हैं। दिल्ली के जहांगीरपुरी में कड़ी सुरक्षा और अनुशासन के साथ विश्व हिंदू परिषद शोभा यात्रा निकाली जायेगी। पुलिस ने शर्तों के साथ शोभा यात्रा निकालने की इजाजत दी है।

पटना के हनुमान मंदिर में लगी भक्तों की भीड़

हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर पटना के महावीर  हनुमान मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही मंदिर परिसर में सभी भक्त दर्शन और पूजा के लिए जमा होने लगे।

महावीर हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में VHP की शोभायात्रा निकाली जाएगी। दो किलोमीटर तक की शोभा यात्रा के लिए सुरक्षा और अनुशासन के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

दिल्ली पर हनुमान जी कृपा बरसाएंगे-रेखा गुप्ता

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि  “हनुमान जयंती के अवसर पर पूरे देश में उत्साह की बारिश की जायेगी और ऐलान किया है कि बहुत ही धूमधाम से हनुमान जयंती मनायी जायेगी। इसके दौरान इस दिन बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे और मैं दिल्ली में हनुमान जयंती के कई समारोहों में भाग भी लूंगी। मैं पूरे मन से दिल्ली पर हनुमान जी की कृपा बरसने की कामना करती हूं। हम सब मिलकर दिल्ली के विकास की दिशा में काम करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *