Ballia: भाजपा के तत्वावधान में सोमवार को टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मनोरंजन हाल में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद विनोद सोनकर व भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

दुनिया के लगभग सभी देशों में पढ़े जाते है बाबा साहब की रचनाएं
मुख्य अतिथि विनोद सोनकर ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पी बाबा साहब की देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान थी. उनकी रचनाएं आज भी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों में पढ़े और पढ़ाए जाते हैं. ऐसे महान व्यक्तित्व को कांग्रेस व अन्य राजनीतिक पार्टियों ने विशेष वर्ग का नेता बनाकर रख दिया.

बाबा साहब के आदर्श व आचरण समाज के लिए अनुकरणीय
विशिष्ट अतिथि राकेश त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाबा साहब के नाम पर विकसित किए गए पंचशील के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के आदर्श व आचरण आज भी समाज के लिए अनुकरणीय है. अध्यक्षीय संबोधन में भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब के संविधान से ही आज देश की व्यवस्था चलती है और लोगों के लिए किसी ग्रंथ से कम नहीं है.
संचालन जिला मंत्री व कार्यक्रम के संयोजक संतोष सिंह ने किया. कार्यक्रम में छट्ठू राम, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, पूर्व विधायक गोरख पासवान, नपा चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, शेषनाथ आचार्य, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, संजीव कुमार डंपू, सुरजीत सिंह परमार, अरुण सिंह बंटू, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, विश्वजीत तिवारी, बृजेश दुबे रिंकू, दीनबंधु मौर्य, उमेश सिंह गोविंद साहनी आदि मौजूद रहे.