Mp news: जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की लंबी छुट्टियों को कैंसिल कर दिया गया है. फैक्ट्री के पीआरओ ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भारतीय सेना के लिए गोला-बारूद बनाने का कार्य करती है जो बड़ी फैक्ट्रियों में से एक है। यह सशस्त्र बलों को गोला-बारुद उपलब्ध कराती है। वहीं इसके पीछे की वजह के बारे में बताया गया है कि ऐसा कदम उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए किया गया है।
लंबी छुट्टीयों को किया गया रद्द
दरअसल, मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में आयुध निर्माणी खमरिया (Ordnance Factory Khamaria) में कर्मचारियों और अधिकारियों की लंबी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. बताया गया है कि अब यहां कार्यरत कर्मचारी या अधिकारी दो दिन से अधिक की छुट्टियां नहीं ले सकेंगे. लंबी छुट्टियों को रद्द करने का आदेश शुक्रवार को जारी किया गया. बता दें कि जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में करीब 4,000 लोगों को रोजगार मिलता है. यह म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड (एमआईएल) की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक है, जो भारतीय सशस्त्र बलों का गोला-बारूद बनाने का काम करती है.
उत्पादन लक्ष्य पूरा करना उद्देश्य
वहीं ओएफके के जनसंपर्क अधिकारी अविनाश शंकर ने न्यूज एजेंसी को लंबी छुट्टियां रद्द किए जाने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, “उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की दो दिन से अधिक की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं.” पीआरओ अविनाश शंकर ने आगे कहा, “चूंकि इस वित्तीय वर्ष में हमारा लक्ष्य बहुत बड़ा है और अप्रैल में हम अपना वांछित लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए हैं, इसलिए इसकी भरपाई के लिए हमें मुख्यालय द्वारा छुट्टियां रद्द करने का निर्देश दिया गया है, ताकि हमारे पास पर्याप्त कार्यबल और पर्यवेक्षण हो.”
सीजफायर का उल्लंघन कर रही पाकिस्तान सेना
दरअसल, एक तरफ पाकिस्तानी नेता आरोप लगा रहे हैं कि भारत उनपर हमला करने की कोशिश कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान की सेना खुद ही लगातार जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा यानी LoC पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. पाकिस्तान की तरफ से बीते 10 दिनों से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। जिससे पाकिस्तान की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है भारतीय सेना.
इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को हर रोज मिलेंगे 500 रुपये