Prayagraj: सरकार की ओर से सरकारी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने की कोशिश की जा रही है. वहीं, निजी क्षेत्र की बड़ीं कंपनियों में भी युवाओं को रोजगार देने की कोशिश की जा रही है. बता दें तकनीक या गैर तकनीक बैकग्राउंड से संबंध रखने वाले कंपनियों में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार लगातार अवसर देती रहती है. ऐसे में युवाओं के पास अपना भविष्य संवारने का एक बेहतरीन मौका भी मिलता है. इसी क्रम में 6 मई को प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है.
इन जगहों पर लगेगा रोजगार मेला
प्रयागराज में 6 मई को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाने वाला है. यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे से शुरू होगा. इस मेले का उद्देश्य युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. मेले में लगभग 600 रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया की जाएगी, जिसमें देश की कई नामी-गिरामी कंपनियां भाग लेंगी.
रोजगार की योग्यतायें
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में लगने वाले रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा या बीटेक है. जहां आयु सीमा 18 से 45 साल निर्धारित की गई है. जहां शामिल होने वाले अभ्यर्थी अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.
जहां मेले में पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंकपत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) की छायाप्रतियों के साथ रोजगार मेले में प्रतिभाग करना होगा. रोजगार मेलों में प्रतिभाग के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा. अभ्यर्थी कंपनियों से संबंधित रिक्तियों एवं उनकी पात्रता की विस्तृत जानकारी रोजगार संगम पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: PM मोदी और वायु सेना के बीच हुई मुलाकात, रक्षा मामलों पर हुई चर्चा