ECI ने लॉन्च किया नया App, एक ही जगह मिलेंगी चुनाव से जुड़ी सभी जरूरी सुविधाएं

Election commission : देशभर के करोड़ों मतदाताओं, चुनाव अधिकारियों और राजनीतिक दलों के लिए चुनाव आयोग ऑफ इंडिया (ECI) अब एक बड़ा डिजिटल बदलाव करने जा रहा है। आयोग जल्द ही ECINET नाम से एक सिंगल-प्लेटफॉर्म एप लॉन्च करेगा, जो चुनाव के सभी मामलों से संबंधी सेवाओं को एक जगह पर उपलब्ध कराएगा।

खासतौर पर ECINET एप को बेहतर यूज़र इंटरफेस और सरल यूजर एक्सपीरियंस  के साथ तैयार किया जा रहा है, इस ण्‍प से मतदाता और अधिकारी बिना किसी परेशानी के चुनाव से संबंधित हर जानकारी तक पहुंच सकें। अब बार-बार अलग-अलग एप्स डाउनलोड करने और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। इस एप से कई प्रकार की मुश्‍किले खत्‍म हो सकती है।

अब मोबाइल पर मिलेगी पूरी जानकारी

ECINET के जरिए सभी उपयोगकर्ता अपने मोबाइल से ही जरूरी चुनावी जानकारी ले सकेंगे। इसकी खास बात यह है कि इस ऐप पर साझा की जानें वाली सभी जानकारियां केवल अधिकृत चुनाव अधिकारी ही दर्ज करेंगे, जिससे डेटा की सटीकता बनी रहेगी। हम जानते हैं कि, किसी भी विवाद की स्थिति में स्टैच्युटरी फॉर्म्स में भरी गई जानकारी ही अंतिम मानी जाएगी।

ये सभी एप्स होंगे ECINET में शामिल

इस नई पहल के दौरान चुनाव आयोग Voter Helpline App, Voter Turnout App, cVIGIL, Suvidha 2.0, ESMS, Saksham और KYC App जैसे पॉपुलर एप्स को भी ECINET में मर्ज कर देगा। इससे लोगों की अब काफी समस्‍या दूर होने वाली है। जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि अभी तक इस एप्स को 5.5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

आम एप्‍स के मुकाबले ECINET का डेवलपमेंट अब एडवांस स्टेज में पहुंच चुका है और इसकी कार्यक्षमता, उपयोग में सरलता और साइबर सुरक्षा को लेकर कड़े ट्रायल्स किए जा रहे हैं। इसे 36 राज्यों/UTs के सीईओ, 767 डीईओ और 4,123 ईआरओ को बहुत ही सूझ-बूझ के साथ सलाह-मशवरे के बाद विकसित किया जा रहा है। बल्कि इतना ही नहीं, आयोग ने इसके लिए 9,000 पेजों वाले 76 से ज्यादा दस्तावेजों, नियमों और गाइडलाइंस की समीक्षा की है।

कानूनी दायरे में होगा ECINET

ECINET ऐप के जरिए दी जाने वाली सभी सेवाएं और डेटा चुनाव आयोग द्वारा तय जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और 1951, निर्वाचन नियम 1960, और चुनाव प्रक्रिया नियम 1961 के अंतर्गत ही संचालित होंगे।

इसे भी पढ़ें :- Kedarnath Heli Seva: केदारनाथ हेली सेवा के लिए इस दिन से शुरू होगी बुकिंग, जानें कब खुलेगा पोर्टल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *