India Pakistan War : चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भारत-पाकिस्तान के टकराव को बढ़ते देख उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनसे वर्तमान समय के विषय में चर्चा की। इसी दौरान सीडीएस ने रक्षा मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की। बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह शामिल हुए।
पीएम मोदी ने सैन्य अधिकारियों के साथ की बैठक
पीएम मोदी ने सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान के विषय में चर्चा करते हुए मौजूद सभी से जायजा लिया। बैठक में सुरक्षा परिस्थिति और आगे की रणनीति की समीक्षा की गई। आज के समय मे हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ दरअसल पाकिस्तान ने भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। जबकि भारत ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान एलओसी पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा है।
भारतीय सेना कार्रवाई ने दिया झटका
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड्स को नष्ट कर दिया। नियंत्रण रेखा के पास स्थित आतंकवादी लॉन्चपैड अतीत में भारतीय नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का केंद्र थे। भारतीय सेना की कार्रवाई ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को एक बड़ा झटका दिया है।
इसे भी पढ़ें :- गर्मी में रामलला की नित्य सेवा में किए गए बदलाव, गर्भगृह में लगे कूलर, जल्द ही मंदिर परिसर में सत्संग हाल का होगा उद्घाटन