सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ व काल भैरव के किये दर्शन, समीक्षा बैठक कर निर्देश दिए

Varanasi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ व काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन किए। काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में षोडशोपचार पूजन कर लोक कल्याण की कामना की। सीएम ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री ने काल भैरव मंदिर में भी विधि विधान से पूजा-अर्चना की। दर्शन-पूजन के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, त्रिभुवन राम, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

ट्रॉमा अस्पताल में इलाज से जुड़े डिवाइस और उपकरण हो जाए तैयार

बीएचयू अस्पताल में 6 महीने बाद 150 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट, 54 बेड का बर्न वार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रॉमा अस्पताल में 30 मिनट तक डॉक्टरों से बातचीत की। निर्देशित किया कि नए निर्माण से पहले पदों को जल्दी से जल्दी भरा जाए। अस्पताल चालू होने से पहले इलाज से जुड़े डिवाइस और उपकरण तैयार हो जाने चाहिए।

मरीजों के लिए 24 प्राइवेट कमरे

ट्रॉमा सेंटर प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. सौरभ सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया। कि 50 फीसदी से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यहां पर मरीजों के लिए 24 प्राइवेट कमरे भी बनाए जा रहे हैं। 150 बेड के सीसीयू में न्यूरो सर्जरी और पॉली ट्रॉमा की सुविधाओं को विस्तार दिया जाएगा। पॉली ट्रॉमा में सिर, छाती और पैर हर तरह की समस्याएं आती हैं।

सभी विभागों में कार्य पद्धति ठीक करने का निर्देश

समीक्षा के दौरान परियोजनाओं की प्रगति धीमी पाए जाने पर मुख्यमंत्री ने उप्र राजकीय निर्माण निगम, यूपीपीसीएल, पीडब्ल्यूडी, जलनिगम शहरी एवं ग्रामीण, सेतु निगम को अपना कार्य पद्धति ठीक करने का निर्देश दिया। गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूरा करने को कहा।

उन्होंने वरुणा नदी से संबंधित कामकाज में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कमिश्नरी परिसर में बनने वाले इंटीग्रेटेड मंडलीय कार्यालय के निर्माण कार्य का टेंडर जल्द कराएं। उन्होंने नगर निगम, विकास प्राधिकरण को अपने विभागीय कार्य को बेहतर तरीके से करने पर जोर दिया।

सेफ सिटी के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में लगाए जाएं सीसी कैमरे

मुख्यमंत्री ने जनपद में होने वाली घटनाओं पर क्विक एक्शन लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करें और जीरो टॉलरेंस की नीति का संदेश दें। सेफ सिटी के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में सीसी कैमरे लगवाए जाएं। संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन आदि का कार्य किए जाने हेतु भी निर्देशित किया।

फ्लाईओवर के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कज्जाकपुरा फ्लाईओवर के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कराने को कहा। इस सिलसिले में रेलवे के अधिकारियों से बात भी की जाए। उन्होंने यूपी आरआरएन भदोही यूनिट को सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के बाउंड्रीवांल के कार्यों को हर हाल में जून 2025 तक पूरा करने को निर्देशित किया। उन्होंने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के निर्देश दिए।

गुणवत्ता जांच के लिए  गांव का निरीक्षण करें अधिकारी

हर घर नल से जल योजना के तहत जल निगम ग्रामीण को जनप्रतिनिधियों के साथ 4-4 गांव का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए ताकि कार्य की गुणवत्ता जांची जा सके। रोड कटिंग के कार्य शत-प्रतिशत पूरे किए गए हैं या नहीं, इसका भी सत्यापन हो।

एयरपोर्ट विस्तारीकरण के दौरान लोकल लोगों के आवागमन में कोई बाधा न आए, इसको सुनिश्चित किया जाए। राजस्व वादों का निस्तारण मेरिट के आधार पर तेजी से कराना सुनिश्चित करें।

स्टेडियम के चारों तरफ टाउनशिप और कनेक्टिविटी का कार्य तेज करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास प्राधिकरण गंजारी में निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के चारों तरफ टाउनशिप कनेक्टिविटी के कार्यों में तेजी लाकर कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के किनारे स्थित भवनों के नालियों को मेन नाले से जोड़ने के लिए कहा। बैठक के दौरान एमएलसी धर्मेंद्र राय ने मुख्यमंत्री के समक्ष सुझाव देते हुए कहा कि वाराणसी शहर अब विकास का एक मॉडल बन रहा है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि ट्रैफिक सिस्टम में सुधार। सुझाव दिया कि सेंट्रल जेल की चौरासी एकड़ जमीन पर बनारस के व्यापार को पुनर्वासित किया जाए।

मंडलायुक्त ने बताया कि 60 विकास परियोजनाएं निर्माणाधीन

मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने जिले में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 14 हजार करोड़ की कुल 60 विकास परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। सड़कों और पुलों के कुल 18 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। रिंग रोड फेज-2 में एक लेन को मई के अंत तक हर हाल में चालू कर दिया जाएगा। इससे लोगों का आवागमन सुनिश्चित हो सकेगा। शेष कार्यों को दिसंबर तक पूरा किया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर और एडीजी जोन ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए वर्तमान में अपराध स्थिति, ऑपरेशन अभ्यास, ऑपरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सतर्कता, गो-तस्करी पर कार्रवाई, नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान, थानों के नवीनीकरण, पुलिस विभाग द्वारा नवनिर्मित भवन आदि की जानकारी दी। एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने बताया कि वाराणसी जोन की कानून व्यवस्था, पुलिस कार्रवाई, संपत्ति ध्वस्त की कार्रवाई, पुलिस मुठभेड़, गैंगस्टर की कार्रवाई, शस्त्र लाइसेंस निरस्त्रीकरण, गो-तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई, आपराधिक माफिया के खिलाफ लगातार व्यापक व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

बैठक में मौजूद रहे ये मंत्री व अधिकारी

बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र, मेयर अशोक कुमार तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, त्रिभुवन राम, डॉ. सुनील पटेल, डॉ. अवधेश सिंह, सुशील सिंह, सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस चिनप्पा, डीआईजी वैभव कृष्णा, एडीसीपी राजेश सिंह, पूर्वांचल विद्युत वितरण के एमडी शंभू कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल मौजूद रहे।

सीएम योगी बीएचयू जाकर विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की देर शाम बीएचयू जाकर विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन नेशनल सेंटर फॉर एजिंग आईएमएस और ट्रामा सेंटर की न्यू बिल्डिंग ऑफ क्रिटिकल केयर सेंटर का कामकाज देखा।

इन परियोजनाओं पर क्रमश: 147.39 करोड़ और 119.47 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी काम समय से पूरा कराएं। गुणवत्ता में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। आईएमएस बीएचयू में बन रहे देश के तीसरे नेशनल एजिंग सेंटर में बुजुर्गों को एक ही छत के नीचे ही इलाज की सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

बीएचयू परिसर में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के पास पेट्रोल पंप और नर्सिंग हॉस्टल वाली खाली जगह पर सेंटर बन रहा है। अभी तक एम्स दिल्ली और मद्रास मेडिकल कॉलेज में ऐसा सेंटर चल रहा है। बीएचयू में देश का तीसरा सेंटर बन रहा है। बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में हर दिन लगभग आठ हजार से अधिक मरीज आते हैं।

इनमें 1500 से ज्यादा की उम्र 60 साल की होती है। छह मंजिला सेंटर में 200 बेड पर बुजुर्गों को भर्ती करने की सुविधा रहेगी। इसी तरह बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में 150 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट बन रहा है। ओपीडी ब्लॉक के पास बनने वाली यूनिट में तीन मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर होंगे। साथ ही यहां आईसीयू जैसी सभी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा 40 बेड का बर्न वार्ड भी बनेगा।

इसे भी पढ़ें: CBSE Result 2025 Out: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी, 88.39 रहा कुल पास प्रतिशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *